Friday, May 9

लुधियाना के मेरिटोरियस स्कूल में पार्षद सन्नी भल्ला की तरफ से कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया

लुधियाना (विशाल, आयुष मित्तल)-राज्य सरकार की ओर से 18 वर्ष से ऊपर आयु के युवाओं की कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करवाई जा रही है।इसी योजना के अधीन मंत्री भारत भूषण आशु जी की अगवाई में लुधियाना के मेरिटोरियस स्कूल में वार्ड नंबर 82 में पार्षद सन्नी भल्ला की तरफ से कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें करीब 300 लोगों ने कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज़ लगाई गई।।पार्षद सन्नी भल्ला ने लोगो से आग्रह किया कि वह कोरोना वैक्सीनेशन करवाने के बावजूद एहतियात रखे।घर से बाहर निकलने वक्त मास्क अवश्य पहनें और हर किसी से 6 फ़ीट की दूर अवश्य बनाए।यह एहतियात बरतने से ही हम कोरोना को हरा सकते है।उन्होंने नोजवानो से अपील करते हुए कहा कि देश के डॉक्टरों द्वारा बनाई गई यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है तथा वैक्सीन लगवाने से ही इस कोरोना बीमारी से बचाव किया जा सकता है।इस मौके पर मुनीश शाह,संदीप गुप्ता, चरणजीत सिंह,चेरी अलुवालिया, अद्वितीय पराशर आदि उपस्थित थे…

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com