- सड़क उद्धघाटन के मौके पर बिल्लियों की तरह भिड़े लिप व अकाली नेताओं की भाजयुमो ने की निंदा
लुधियाना (विशाल, अरुण जैन) :- महानगर के हल्का आत्म नगर में सड़क उद्धघाटन के दौरान आमने सामने हुए लिप विधायक सिमरजीत सिंह बैंस व यूथ अकाली दल के अध्यक्ष गुरदीप सिंह गोशा की भारतीय जनता युवा मोर्चा लुधियाना के जिलाध्यक्ष कुशाग्र कश्यप ने कड़े शब्दों में निंदा की है। कुशाग्र कश्यप ने मीडिया को जारी किए प्रैस नोट के द्वारा बताया कि लोक इंसाफ़ पार्टी के मुखिया एवँ हलका आत्म नगर से विधायक । उन्होंने बताया बैंस और गोशा के बीच हुए दिन दहाड़े सरे बाजार हुए झगड़े व गाली गलौच से ये साबित होता है कि ये दोनों नेता समाज के लिए हानिकारक है। कुशाग्र कश्यप ने बताया कि विधायक बैंस को पिछली 2 बार से हल्का आत्म नगर की जनता जीता कर विधान सभा मे भेज रही है लेकिन कल हुई घटना के बाद आत्म नगर की जनता का सर शर्म से झुक जाएगा। बैंस पिछले विधानसभा चुनाव जीतने के बाद 4 साल से अपने हल्के में कोई भी विकास कार्य नहीं किया और अब जब आगामी विधानसभा नज़दीक आ रहे है तो उन्हें अपनी वोट बैंक के लिए अब सड़कें बनाने के काम याद आ रहे हैं । उन्होंने बताया कि विधायक बैंस पहले भी अपने तानाशाही स्वभाव के कारण कई बार विधानसभा में भी गाली गलौच कर चुके हैं। वहीं उन्होंने बताया कि दूसरी तरफ शिरोमणी अकाली दल के सबसे सीनियरमोस्ट युवा नेता गोशा जिन्हें बारम्बार शिअद यूथ अकाली दल का प्रधान बना देता है उनको भी सिर्फ सुर्खियों में रहने की आदत सी हो गई है इसलिए उन्होंने कल ज़बरदस्ती टांग फ़साके विधायक से गाली गलौच करके आम जनता में अपनी असलियत दिखा दी है इन हरकतों का लुधियाना व पंजाब के युवाओं में गलत प्रभाव जाएगा ऐसा रवैया निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अकाली दल अब अपनी राजनीति चमकाने के लिए अब दूसरों के कार्य में अपनी टाँग फसा रहा हैं , जिससे उन्हें परहेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम जनता को इन दोनों नेताओं की लरदाई से कुछ भी लेना देना नही है। जनता तो बस अपने इलाके की सड़कें दुरुस्त चाहती है। कल हुई झड़प में आम जनता की बात तो किसी ने भी नही की उल्टा समर्थकों की पगड़ियां उछाल दी गई।