Saturday, May 10

लुधियाना के लक्ष्मी लेडीज क्लब की तरफ से अपने क्लब सदस्यों के लिए लक्की ड्रा निकाला गया

लुधियाना,(विशाल,आयुष मित्तल)-लुधियाना के लक्ष्मी लेडीज क्लब की तरफ से अपने क्लब सदस्यों के लिए लक्की ड्रा निकाला गया। इसका आयोजन क्लब की सदस्यों नीता सूद, अनुपमा गुप्ता, उमा गुप्ता, बीना बावा, गुरजोत बवेजा ने किया। इसमें अरमोनिया गिफ्ट और डैकोर ने सहयोग दिया, जिनके स्टोर मैनेजर ने ड्रा निकाला। ड्रा में 5 विजेताओं के नाम घोषित किए गए, जो गिफ्ट पाकर काफी खुश दिखे। लक्की ड्रा में प्रीती करवा ने पहला, नीता कांसल ने दूसरा, पूजा सूद ने तीसरा, त्रिपता डालमिया ने चौथा, मीरा मल्होत्रा ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। सभी लोगों ने विभिन्न ईनाम हासिल किए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com