- पंजाब सरकार कोविड वैक्सीनेशन कैम्प अपने चहेतों को लगाकर कर रही पक्षपात-नीरज वर्मा
लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)- महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी द्वारा विशेष प्रेसवार्ता स्थानीय चौड़ी सड़क स्थित कार्यालय में संगठन के अध्यक्ष नीरज वर्मा,वाइस चेयरमैन हैप्पी कालड़ा,चन्द्रकान्त चड्ढा,सीनियर उपाध्यक्ष लवली थापर,महासचिव अजय गुप्ता,कोषाध्यक्ष परवीन मल्होत्रा व् समाज सेवक गौतम सूद के नेतृत्व में आयोजित की गई।प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए संस्था के प्रमुख नीरज वर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से जहाँ पूरा भारत एकजुट होकर लड़ रहा है वहीं पंजाब में भी सरकार के इलावा सभी समाज सेवी संगठन,धार्मिक व्यापारिक व् अन्य सभी संस्थान लोगों की सेवा में जुटे हुए है।नीरज वर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष लगे लॉकडाउन में भी महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी समेत सभी समाज सेवी,धार्मिक,व्यापारिक सँगठनों द्वारा लंगर व् अन्य सेवाओ के साथ ही कोरोना की पहली वेव से मिलकर लड़ाई लड़ी थी ओर जबकि उस समय वैक्सीन नहीं आई थी किंतु हैरानी की बात है कि आज जब वैक्सीन भी आ चुकी है और कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ चुका है लेकिन पंजाब सरकार ओछी राजनीति कर रही है।नीरज वर्मा ने बताया कि वैक्सीन के आने पर केंद्र व राज्य सरकारों के साथ सभी गैर सरकारी संस्थाओं व् सामाजिक संगठनों ने मिल कर लोगों को वैक्सीनेशन लगवाने को जागरूक किया।किंतु आज पंजाब सरकार व् सेहत मंत्रालय की शह पर सेहत विभाग सामाजिक संस्थाओं को वैक्सीनेशन कैम्प लगाने की परमिशन न देकर पिक ऐंड चूज की राजनीति करते हुए केवल सरकार के नुमाइंदों व् चहेतों को खुश करने की कोशिश कर रहा है जिसका ताजा प्रमाण लुधियाना के सीवील सर्जन व् सम्बंधित अधिकारियों द्वारा कमेटी द्वारा वैक्सीनेशन कैम्प लगवाने के आवेदन पर सरकार के दिशा निर्देश नही है होने की बात कह कर कमेटी को वैक्सीनेशन कैम्प न लगवाने ने दिया है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।नीरज वर्मा ने कहा कि ऐसे समय मे जब लोग अपनी जान गंवा रहे है और दूसरी ओर पंजाब सरकार राजनीति करने की सोच रखकर ऐसी हरकत कर रही है।नीरज वर्मा ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से आग्रह करते हुए तुरन्त प्रभाव से सभी सामाजिक व धार्मिक संगठनो जिन्होंने पिछले वर्ष से अब तक लोगों की सेहत सेवा को लेकर अहम रोल अदा किया उन्हें वैक्सीनेशन कैम्प पहल के आधार पर लगवाने के निर्देश जारी करे अन्यथा महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी सभी सामाजिक व धार्मिक संगठनों को साथ लेकर संघर्ष करने को मजबूर होगी।इस अवसर पर कमेटी के सौरभ वर्मा,परमजीत सूद,धीरज कुमार आदि सदस्यगण शामिल थे।