- ट्रस्ट ने कोरोना वारियर्स को मास्क,सैनेटाइटर व डिटोल साबुन वितरित कर किया शहीद को शत-शत प्रणाम
लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)- स्वतंत्रता संग्राम के शहीद सुखदेव थापर जी का 114वां जन्म दिवस समारोह स्थानीय नौघरा स्थित शहीद की जन्म स्थली पर कोरोना प्रकोप के चलते सादगी के साथ हवन यज्ञ कर मनाया गया। इससे पूर्व शहीद के वंशजो ने उनकी पावन पवित्र प्रतिमा को दूध,दहीं से स्नान करवा कर पुष्प मालाएं अर्पित कर शत-शत प्रणाम किया। हवन यज्ञ के उपरांत शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक थापर के नेतृत्व में सदस्यों ने कोरोना वारियर्स के तौर पर चौबिसों घंटे डयूटी करने वाले पुलिस कर्मचारियों व डाक्टरों को मास्क,सैनेटाइटर व डिटोल साबुन वितरित किए। स्थानीय घंटाघर चौंक में लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी दीपक पारिख ने कोरोना वारियर्स को जरुरत का सामान वितरित करने की प्रंशसा करते हुए ट्रस्ट सदस्यों की पीठ थपथपाई। अशोक थापर ने शहीद सुखदेव थापर के जन्म दिवस पर नौघरा में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक समारोह को रद्द करने की जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थय विभाग की तरफ से कोरोना से बचाव के लिए जारी की गाइडलाइन व जिला प्रशासन की तरफ से लगाए वीकैंड लाकडाउन की पालना करते हुए इस बार सादगी के साथ देश के लिए मर मिटने वाले महान शहीद सुखदेव थापर जी का जन्म दिवस सादगी के साथ मनाया गया है। वहीं राजनितिक,सामाजिक,धार्मिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियो कोरोना से बचाव के नियमों की पालना करते हुए एक-एक करके ही स्वतंत्रता संग्राम के महान शहीद को उनके जन्म दिवस पर नमन किया। इस अवसर पर महत गौरव बावा जी,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी शर्मा,पार्षद अनिल पारती,शिव वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष बिट्टू गुंबर,शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष सुनील मेहरा,एन.एस.यू आई के लुधियाना अध्यक्ष अवि वर्मा,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विपन विनायक,त्रिभूपन थापर,राकेश कपूर,राजीव अरोड़ा,राजा ग्रोवर,रौकी शाही,राजीव किशोर गुप्ता,कवि नंद,वीर घायल,एडवोकेट राहुल पौहाल,ंिमंकल बिरला,अम्बर पारती व अन्य भी उपस्थित थे ।