Friday, May 9

कैप्टन सरकार की धक्केशाही के खिलाफ व्यापारी सोमवार को मनाएंगे ब्लैक डे : सुनील मेहरा

  • अगर फिर भी सुनवाई ना हुई तो व्यापारी सड़कों पर उतरेंगे : गोशा

लुधियाना (अरुण जैन)-पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के जनरल सेक्टरी सुनील मेहरा द्वारा अपने निवास स्थान सीमेट्री रोड पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया । इसमें पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की अगुवाई में 100 बाजारों के प्रतिनिधि , चौड़ा बाजार शॉपकीपर एसोसिएशन और व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल हुए । इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते स गुरदीप सिंह गोशा, सुनील मेहरा पवन लहर और राजीव अरोड़ा ने बताया कि इन्होंने पंजाब सरकार को चेतावनी दी है कि पंजाब सरकार ने सभी व्यापारियों को सुनने के बाद सारे पंजाब के अंदर जरूरी और गैर जरूरी दुकानों को खोलने के हुक्म जारी किए । इसमें पंजाब के 22 जिलों को हुक्म जारी किए कैप्टन एक हुक्म बीस ! यह हुक्म इस नजरिए से जारी हुए कि सरकार एक है और सभी अपने-अपने जिलों के अपने-अपने हुकम है । सभी जिलों के अपने-अपने हुक्म के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया । पर लुधियाना के अंदर एक अजीबो गरीब ही नजारा देखने को मिला । इसमें लोगों को सुबह 5:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक दुकानें खोलने का हुकमनामा जारी कर दिया गया । लुधियाना में सभी दुकाने सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक दुकाने खोलना सम्भव नही है । लोग दुकानें खोलने के लिए सुबह 10:00 बजे घर से निकलते है । जिससे बाजारों में भारी हजूम भारी जाम शहर के चौड़े बाजार और जी टी रोड पर देखने को मिलता है और दुकानदार इस जाम में इतना फंस गए कि 12:00 बजे से पहले दुकान ना खोलना ही मुश्किल हो गया । अगर जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलते है तो पुलिस सायरन , डंडे और पुलिस की रफ्तार ने हम को घर जाने को मजबूर कर दिया । पर इस एक हफ्ते के अंदर लुधियाना में मंदी की लहर इस तरह चली की ना तो बाहर से कोई व्यापारी आया ना ही कोई ग्राहक आया ना कोई सेल हुई लुधियाना में अफरा-तफरी का वातावरण बन गया इस वातावरण को देखते आज व्यापारियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के महासचिव सुनील मेहरा के निवास स्थान पर सरकार को चेतावनी दी है कि जिस तरह सरकार पंजाब के बाकी जिलों में सुबह 5:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक या सुबह 5:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक का हुक्म है ! जरूरी और गैर जरूरी दुकानों को अलग-अलग करके सुबह 10:00 बजे लेकर शाम को 5:00 बजे तक खोलने की आज्ञा दी जाए ताकि मीडिल क्लास को रेता सीमेंट बजरी आदि का सामान लेने में कोई दिक्कत ना आए और इंडस्ट्री को रा मेटेरियल और वापिस फिंशिंग होकर समान तभी मिल सकता है जब यह सभी दुकानें अपने समय पर खुलेंगे । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां 1000000 लेबर जो इंडस्ट्री में काम करते हैं उनके लिए कोरोना सरकार को नहीं दिखता की पॉंच हजार गैर जरूरी दुकानदारों ने कोरोना के लिए जबरन दुकानों को बंद करने के लिए कह कर पंजाब में भारी-भरकम मंदे की लहर आ चुकी है इससे पंजाब आर्थिक रूप से ही पिछड़ चुका है । इससे व्यापारी काफी परेशान हो चुका है पर पंजाब को 13 दिन के लॉकडाउन के अंदर व्यापारियों को15000 करोड का नुकसान हो चुका है यह भारी भरकम नुकसान जो कि व्यापारियों को सहन नहीं हो सकता ना तो पंजाब सरकार ने लोगों के बिजली के बिल माफ किए हैं और ना ही सरकार ने कोई टैक्स माफ किए हैं ना ही सरकार ने कोई वेट माफ किया है और ना ही कोई प्रोफेशनल टैक्स माफ किए हैं ना ही कारपोरेशन ने पानी के बिल और हाउस टैक्स माफ किए हैं पर सरकार का काम निरंतर जारी है पर अड़चन अडिका लोगों को गैर जरूरी सामान को होमडलीवरी को बंद करके लोगों को काम काज से बहला कर दिया है ! यह किसी भी तरह से व्यापारियों को मंजूर नहीं है । इस करके पहले भी व्यापारियों ने पूरे पंजाब में आंदोलन किया था जिस कारण सरकार को गैरजरूरी दुकाने खोलनी पड़ गई ! अब फिर मजबूरी कारण सरकार के खिलाफ फिर आंदोलन करना पड़ेगा पर यह बात ठीक है कि कोरोना की दूसरी लहर ने हिंदुस्तान को पंजाब को परेशान किया है पर यह बात भी है कि इस बार भी सरकार का हेल्थ सिस्टम भी फेल हो चुका है सरकार के पास डॉक्टर नहीं है सरकार सिर्फ केवल बयानबाजी ही कर रही है सरकार के पास ऑक्सीजन भी नहीं है और सरकार को टीकाकरण के लिए भी टीकें भी नहीं है । लेकिन व्यापारी कैंप लगाना चाहते हैं ! राजनीतिक और सिविल सर्जन विभाग भी सहयोग देने को तैयार नहीं है । सरकारी कर्मचारी लोग हताश और नाराज होकर हॉस्पिटल में जा रहे हैं । सरकार के पास वैक्सीन , मेडिसिन और राशन भी नहीं है सभी कुछ ब्लैक में बिक रहा है । सरकार लेबर को राशन देने का इंतजाम भी नहीं कर सकी पर दुकानदार इस कारण इन लोगों के जख्मों पर मरहम लगाना चाहते हैं तो सरकार डंडे मार कर उन दुकानदारों की दुकानों को बंद कराना चाहती है यह बात हरगिस भी मंजूर नहीं है उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह से प्रार्थना की है कि लुधियाना में जो यह मानचैस्टर शहर है क्योंकि पूरे हिंदुस्तान से ग्राहकों ने आना होता है क्योंकि इंडस्ट्री ट्रेड और व्यापार का हब है क्योंकि जहां रस भी ना पड़े जरूरी और गैरजरूरी दुकानों को अलग-अलग टाइम दिया जाए गैर जरूरी दुकानों को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक का समय दिया जाए ! जबकि लेबर की छटनी यहां से तीन लाख के करीब लेबर पंजाब से बाहर जा चुकी है और दुकानों के अंदर भी लेबर की छटनी शुरू हो चुकी है ! जिन से बेरोजगारी से फैलेगी । उन्होंने जोरदार मांग की है कि यह इनकी मांगों को मांगते हुए सुबह 10 : 00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक का समय दें नहीं तो व्यापारी आंदोलन करेंगे। सोमवार को लुधियाना के अंदर ब्लैक डे मनाया जाएगा सरकार के हेल्थ सिस्टम क्रैश होने के खिलाफ और व्यापारियों के लिए की जा रही धक्के शाही के खिलाफ व्यापारी काले बिल्ले लगाएंगे और काले झंडे लगाएंगे दुकानों को बंद कर कर अपने घरों में ही गाइडलाइनों का पालन करते हुए प्रोटेस्ट करेंगे अगर सरकार फिर भी मानती नहीं सरकार बहरी हो गई है कुंभकरण की नींद सोई हुई है तो उनको जगाने के लिए ढोल नगाड़े भी बजाए जाएंगे औरआंदोलन पहले जैसा ही किया जाएगा पूरे पंजाब में व्यापारी अपनी रोजी-रोटी बचाने के लिए सड़कों पर आएंगे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com