Friday, May 9

करोना महामारी के बीच कैप्टन और सिद्धू की आपसी खींचातान आम जनता के लिए बनी जान की आफत-हरकेश मित्तल

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-पंजाब कांग्रेस में सिद्धू और कैप्टन कीआपसी खींचातानी से ये साबित हो गया है कि पंजाब सरकार को पंजाब वासियों की कोई फिक्र  नहीं है। एक तो पंजाब में कोरोना महामारी का कहर पूरे जोर पर हैं वहीं दूसरी ओर सरकार के  मंत्री लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने की बजाय आपस में ही एक दूसरे पर लांछन लगाने में लगे हुए हैं उक्त शब्द जिला भाजपा ट्रेड सेल के प्रधान हरकेश मित्तल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में करोना की स्थिति बहुत गंभीर है वहीं पंजाब सरकार लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने में जीरो हैं।जिले में  लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल रही,बेड नहीं मिल रहे, दवाइयां नहीं मिल रही, इंजेक्शन नहीं मिल रहे, लोग अपनों को बचाने के लिए इधर उधर भाग रहे हैं यह पंजाब वासियों की सबसे बड़ी बदकिस्मती है कि पंजाब में कांग्रेस सरकार होते हुए लोगों को उनकी आपसी लड़ाई देखने को मिल रही है जबकि कांग्रेस हाईकमान को चाहिए कि वह कैप्टन अमरिंदर सिंह को निर्देश दे कि उनकी सरकार पंजाब वासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा कर टीकाकरण अभियान को जोर से चलाए।जिससे लोग इस महामारी से निजात पा सके।लोगो ने  कांग्रेस सरकार को इस लिए नही वोट दी थी कि वो उनकी आपसी कलह के बीच खुद को पीसा देखे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com