
लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर के स्व.प्रधान अशोक जैन जी का एक सपना था कि मन्दिर में श्री बालाजी भगवान के साथ अन्य भगवन के स्वरूप स्थापित किये जायें और इसके लिए मन्दिर की पूरी टीम के साथ उन्होंने जयपुर में भगवान की प्रतिमाओं को बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया था परंतु होनी के चलते प्रधान अशोक जैन जी श्री बालाजी चरणों में सदैव समा गये और उनके इस कार्य और मन्दिर का दायित्त्व उनके सपुत्र मन्दिर के प्रधान अमन जैन को मिला जिन्होंने अपने पिता और प्रधान जी के पदचिन्हों का स्मरण करते हुए इस कार्य को जारी रखा और अपने पिता का सपना साकार करते हुए वैशाख शुक्ल पक्ष की अक्षय तृतीया,भगवान परशुरामजी जयंती और संक्रांति के अति शुभ योग के दिन मन्दिर में भगवान जुगल जोड़ी जी सरकार(श्री राधा रानी सरकार,श्री ठाकुर जी दरवार) की प्राण प्रतिष्ठा करवा दरवार में विराजमान किया और मन्दिर के आचार्यों द्वारा पूर्ण विधिविधान के साथ पूजा अर्चना कर भगवान जुगल जोड़ी जी सरकार को दरबार में विराजमान किया और कोविड 19 के चलते पूरी पूजा का लाइव सोशल साईट पर किया गया।इस अवसर पर प्रधान अमन जैन ने कहा कि उनका उद्देश्य है अपने पिता का सपना साकार करते हुए मन्दिर को एक भव्य रूप देना और इस कार्य में मन्दिर की पूरी टीम तनदेही के साथ सहयोग कर रही है उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मन्दिर में नए दरबार बनाये जाएंगे जिसमें श्री बालाजी महाराज के दिव्य स्वरूप विराजमान होंगे जिस प्रकार की रूपरेखा प्रधान स्व.अशोक जैन जी ने तैयार की थी उसी प्रकार से सभी कार्यों को अंतिम रूप दिया जाएगा।भगवान जुगल जोड़ी जी सरकार दरबार बारे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हर मंगलवार को सौभाग्यशाली परिवार हवन यज्ञ करवाते है ठीक उसी प्रकार हर माह में आने वाली दोनों एकादशी के दिन जुगल जोड़ी जी सरकार के दिव्य स्वरूप का श्रृंगार और पूजा सौभाग्यशाली परिवार करवाएंगे।उन्होंने कहा मन्दिर की टीम के बिना यह कार्य सम्भव नही हो पाता और वह तहदिल से पूरी टीम का आभार प्रकट करते है जो अपना अमूल्य योगदान इस महान कार्य में कर रहे है।सेवक अनुज मदान ने कहा कि मन्दिर की पूरी टीम प्रधान अमन जैन के साथ है और इस पवित्र कार्य में अपना सहयोग जारी रखेगी उन्होंने कहा कि सिद्ध पीठ महाबली संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र बन चुका है ।उन्होंने कहा कि प्रशासन की गाइड लाइन को मानते हुए मंदिर में ज्यादा भगतो को अनुमति नही थी।हम सब की आस्था की कदर करते है और सभी भक्तों को नमन करते हुए पूजा को मंदिर फेसबुक पेज पर लाइव दिखाया गया है।