लुधियाना (विशाल, आयुष मित्तल) -अजर अमर त्रिकालदर्शी भगवान परशुरामजी की जयंती कोविड के प्रकोप में प्रशाशन द्वारा तय किये गए नियमो को देखते हुए सादे ढंग से भारतवर्ष में कॅरोना के खात्मे की अरदास करते हुए स्थानीय आनंद नगर में जिला शहरी प्रधान रोहित शर्मा भुट्टो द्वारा आयोजित किया गया.जिसमे तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता विशेष तौर पर पहुँचे.इस अवसर पर भगवान परशुरामजी के पावन स्वरूप पर फूल मालाएं अर्पण कर जगत के कल्याण हेतु अरदास की गई वरुण मेहता ने कहा कि अजर अमर भगवान परशुराम जी आज भी इस संसार मे अवतरित है उनकी कृपा सम्पूर्ण जगत पर है उन्होंने धर्म की रक्षा कभी शस्त्र व कभी शास्त्र से करने का संदेश दिया है इस अवसर पर जिला प्रधान रोहित शर्मा भुट्टो ने कहा कि कोविड के कारण कार्यक्रम सादे ढंग से आयोजित किया गया व सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु युवा पीढ़ी को सनातनी संस्क्रति से अवगत करवाने हेतु विशेष कार्यक्रम बनाया जाएगा ।इस अवसर पर सागर वर्मा,नीतीश वर्मा,विकास राजपूत,केशव शर्मा,लविश शर्मा व अन्य भी उपस्थित थे.
Previous Articleलुधियाना में फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर की ओर से ‘पैसे के साथ फिर से कल्पना करना’ विषय पर एक वर्चुअल विबेनार का आयोजन किया
Next Article लुधियाना जामा मस्जिद में अदा की गई नमाज-ए-ईद उल फितर