Friday, May 9

मानसिक संतुलन खो चुके गुरदीप गोशा कर रहें हैं सांसद बिट्टू के खिलाफ दुष्प्रचार : योगेश हांडा

  • कोरोना काल में मंत्रियों,विधायकों व यूथ कांग्रेस का चौबिसों घंटे जनता के बीच रहना अकाली दल को नहीं हो रहा हजम

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-यूथ कांग्रेस लुधियाना के अध्यक्ष योगेश हांडा ने अकाली दल यूथ विंग की की तरफ से गत दिवस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू की गुमशुदगी के लगाए पोस्टरों को ओच्छी राजनिति का हिस्सा बताते हुए कहा कि यूथ अकाली दल अध्यक्ष गुरदीप सिंह गोशा मानसिक संतुलन खो चुके हैं। कोरोना काल में कांग्रेस सरकार की तरफ से किए जा रहे उचित प्रबंधों, यूथ कांग्रेस की तरफ से की जा रही जनसेवा और कांग्रेस के मंत्रियों व विधायकों का संकट की घड़ी में चौबिसों घंटे जनता के बीच रहना अकाली दल को हज्म नहीं हो रहा। अकाली दल ने सांसद बिट्टू की गुमशुदगी के पोस्टर ऐसे समय में लगाए हैं जब रवनीत बिटट्ू पिछले कई महीनो से किसान हितों की रक्षा के लिए दिल्ली की सडक़ों पर संघर्ष कर रहें हैं। वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाते हुए मोदी सरकार की किसान व जनविरोधी नितियों का खुल कर विरोध कर रहें है। गोशा के मानसिक संतुलन खोने का प्रमाण देते हुए योगेश हांडा ने कहा कि वह कभी कोरोना से बचाव के लिए पूर्ण तौर पर लाकडाउन लगाने की मांग करते हैं तो जब सरकार आम नागरिक को कोरोना के कुप्रभाव से बचाने के लिए आंशिक लाकडाउन लगाती है तो दुकानें खुलवाने के लिए कटोरे लेकर गोशा भीख मांगने का ढंकोसला कर मीडिया व सोशल मीडिया पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का मार्ग अपना लेते है। एक ही मामले में अलग-अलग शैली अपनाना गोशा का मानसिक खोने का प्रत्यक्ष प्रमाण है। सांसद बिट्टू के गुमशुदगी पोस्टर लगाने व लुधियाना के लिए किए तीन कार्यो की जानकारी मांगने पर उन्होने गोशा को जवाब देते हुए कहा कि सांसद का काम लुधियाना की बेहतरी के लिए नगर निगम,जिला प्रशासन व स्थानीय विधायकों की तरफ से तैयार की गई योजनाओं को सफल बनाने के लिए फंड उपलब्ध करवाना है न कि एक मोहल्ला स्तरीय नेता की तरह खुद को प्रमोट करने के लिए हर गली मोहल्ले की नुक्कड़ पर फोटो खिचवा कर वाहवाही लूटना सांसद का काम नहीं होता।   इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के जिला के ुउपाध्यक्ष चेतन थापर,महासचिव तेजिन्द्र चहल,सचिव अकाश तिवारी,विधानसभा आत्मनगर  के अध्यक्ष मनराज ठुकराल,विधानसभा उतरी के अध्यक्ष कमल सिक्का,विधानसभा पश्चिमी के अध्यक्ष चैरी आहलूवालिया,सैट्रल के अध्यक्ष अवि मल्हौत्रा,पवन भोला,कुनाल शर्मा,अमनदीप वालिया,बारू घई व अन्य भी उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com