- मंत्री आशू द्वारा कोरोना मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए उठाये जा रहे कदमों की प्रशंसा
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना शहरी के प्रधान अश्वनी शर्मा ने लुधियाना भाजपाध्यक्ष द्वारा फतेह किट वितरण को लेकर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि चाहे वो केंद्र सरकार में बैठे भाजपा मंत्री है या फिर जिलों के भाजपा नेता, सभी इस महामारी में भी घटिया सियासत करने से बाज नहीं आ रहे है। शर्मा ने बरसते हुए भाजपा से सवाल किया कि वो इस संकट के समय में पब्लिक में भडक़ाहट पैदा करने की बजाये बार-बार पंजाब सरकार द्वारा आक्सिजन, वेंटीलेटर व वैक्सीन की बिना पक्षपात के सप्लाई की मांग को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार के समक्ष जाकर दबाव क्यों नहीं डालते? आज कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु सहित हर मंत्री मुखयमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के निदेशों के अनुसार राज्य के कोने कोने सहित अपने अपने जिलों में भी सेहत प्रबंधों की देखरेख कर रहे है। जिसका असर ही है कि आज यूपी, बिहार, दिल्ली से पंजाब की स्थिति कहीं बेहतर है। मुखयमंत्री व मंत्री पूरी तरह से डटे हुए है। पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ की अगुवाई में स्थापित कोविड हेल्प केंद्र कोरोना मरीजों के लिए मददगार साबित हो रहा है और जिला स्तर पर अपने वालंटियरों के जरिये सुविधाएं पहुंचाई जा रही है। फिर भी केंद्र सरकार पंजाब के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। जहां सीएम बार-बार आक्सिजन की मांग कर रहे है, वहीं वैक्सीन भी नहीं मिल रही है। जहां राज्य में 45 साल से उपर के लोगों को वैक्सीन नहीं लगी, वहीं 18 साल से उपर आयु के लोगों के लिए अभी सही तरह से वैक्सीन शुरू ही नहीं हो सकी। क्योंकि केंद्र सरकार पंजाब को मांग के अनुसार वैक्सीन की सप्लाई नहीं कर रही। भाजपा नेता अपनी सौड़ी सोच को त्यागकर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के पास दबाव बनाकर पंजाब के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का उनका हक दिलवाएं। श्री शर्मा ने लुधियाना का जिक्र करते हुए कहा कि डीसी व सीपी लुधियाना मंत्री आशू की अगुवाई तले लगातार कोरोना पर नकेल कसने में डटे हुए है। मंत्री आशू व एमपी रवनीत बिट्टू द्वारा कल भी कोविड सेंटरों का जायजा लिया गया है। सीपी द्वारा सीनियर सिटीजन के लिए वैक्सीनेशन के लिए गाड़ी की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है जोकि बेहद प्रशंसनीय है। पंजाब सरकार के मंत्री दिन-रात मरीजों को बचाने के लिए कदम उठा रहे है तो उसमें भाजपा नेता सियासत करके लोगों में भडक़ाहट पैदा करने का प्रयास कर रहे है। जिसमें वह कभी सफल नहीं होंगे क्योंकि पंजाब सरकार व इसके मंत्री दिन रात लोगों को कोरोना से बचाव में लगे हुए है तथा लोग कैप्टन सरकार के प्रबंधों से संतुष्ट है।