Friday, May 9

कोविड संक्रमितों की मदद के लिए आगे आई लुधियाना की वूमेन नेक्सट डोर (विंड) संस्था

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-कोविड संक्रमितों की मदद के लिए अब वूमेन नेक्सट डोर (विंड) संस्था भी आगे आई है। कोविड महामारी के चल रहे समय के दौरान संस्था की सदस्याएं रोजाना घर पर खाना तैयार कर रही है जिसके लिए हर रोज ही किसी न किसी मेंबर की ड्यूटी भी लग रही है। संस्था की सदस्याओं ने इसके लिए बीआरएस नगर निवासी डिंपल कांत के साथ मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। डिंपल कांत जोकि पिछले काफी समय से कोरोना संक्रमितों को खाना तैयार करने के साथ-साथ पहुंचा भी रही है।संस्था की सदस्याएं तैयार किए खाने को डिंपल कांत तक पहुंचा रही है और आगे खाना कोरोना संक्रमितों तक दिया जा रहा है। संस्था ने पिछले दो सप्ताह से अब तक 55 कोरोना संक्रमित परिवारों के लिए 760 थालियां तैयार कर भेजी है। इसी के साथ प्रशासन को 25 आक्सीमीटर्स भी डोनेट किए है। संस्था ने अपनी तरफ से अनोखा प्रयास किया है। रोजाना ही सदस्याएं कोरोना संक्रमण के बचाव संबंधी जागरूकता वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। संस्था की चेयरपर्सन श्रुति कपूर ने कहा कि यह वास्तिवक समय है, जब हमें एक-दूसरे की मदद करने की जरूरत है और इस कठिन समय में दूसरों के चेहरों पर मुस्कान लानी है।उनके साथ उनकी टीम की वाईस चेयरपर्सन रीना कौशल एवं मीडिया स्पोक्सपर्सन डॉ संगीता ब कुशवाहा भी सहयोग कर रही है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com