लुधियाना (विशाल, आयुष मित्तल)- कोरोना के इस समय में जिसकी जो हॉबी हो उसके लिए वक्त निकालना चाहिए। क्योंकि इससे अपनी रूचि के मुताबिक गतिविधियां करने से घर बैठे कांफीडेंस तो रहता ही है साथ सकारात्मकता भी आती है।इस से आप अपनी लाइफ में एक्टिव भी रहते हो।इस महामारी में अपने माइंड को पॉजिटिव रखना बहुत जरूरी है। इसी को देखते हुए मेकअप आर्टिस्ट श्वेता गुप्ता ने ऑनलाइन सेल्फ मेकअप प्रोग्राम शुरु किया है ताकि कठिनाई के इस दौर में समय को क्रिएटिविटी और साकारात्मकता से बिताया जा सके।इस में उन्होंने घर पर उपयोग करने के लिए कौन से उत्पाद अच्छे है और बहुत अच्छे घरेलू टिप्स भी दिए।घर बैठे हम किस तरह अपनी स्किन का ध्यान रख सकते है।
Previous Articleਮਿਸ਼ਨ ਫਤਿਹ- ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਲੁਧਿਆਣਾ ਵਿੱਚ ਅੱਜ ਫੇਰ 13006 ਸੈਂਪਲ ਲਏ