Friday, May 9

विधायक तलवाड के प्रयत्नों से राधा स्वामी सत्संग घर में कोरोना पॉजिटिव के मरीजों के ईलाज के लिए किया गया 120 बैडो का इंतजाम

  • आदमीयो और औरतो के लिए शेड में अलग-अलग बेड लगाए गए हैं

लुधियाना (संजय मिका,रिशव) हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड की तरफ से राधा स्वामी सत्संग घर जोनल सचिव गुरमिदर सिंह और प्रबंधकों की तरफ से फोर्टिस हास्पिटल चंडीगढ़ रोड के पीछे मुंडीया कला सेंटर न 2 कोरोना पॉजिटिव के मरीजों के लिए 120 बैडो का इंतजाम किया गया है जिसमें आदमियों और औरतों के लिए अलग अलग शेड में बेड लगाए गए हैं इस सेंटर में कोरोना मरीजों के उनकी जरूरत का हर समान उपलब्ध कराया जाएगा मरीजों के लिए बेड, कंबल ,लाइट, फैन, कुलर, कपड़े, लगर पानी के इलावा मनोरंजन के साधन, सिक्युरिटी और मरीजों के रिश्तेदारों के रहने का इंतजाम भी राधा स्वामी सत्संग घर की तरफ से किया गया है प्रशासन की तरफ से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए डॉक्टर, नर्सो,दवाओं,आक्सीजन के इलावा और भी मेडिकल सुविधा का इंतजाम किया गया है राधा स्वामी सत्संग घर के प्रबंधकों और हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड ने कहा कि यदि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बड़ती है और भी सेंटर में बेड लगा दिए जायेगे इस अवसर पर ए डी सी अमरजीत सिंह बैंस , डॉ पूनम गोयल, निर्मल सिंह प्रधान, नीरज कपूर सचिव, राजीव ठुकराल, राधा स्वामी सत्संग घर के कई मेंबर्स और जिला प्रशासन से संबंधित कई अधिकारी उपस्थित थे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com