Friday, May 9

लुधियाना के नटखट सटेपस क्लब में ऑनलाइन हैप्पीनेस कैम्प में बच्चो ने घर मे बेकार पड़ी बोतलों की सजावट की

लुधियाना (विशाल, राजीव)- के  नटखट सटेपस क्लब में ऑनलाइन हैप्पीनेस कैम्प में अलग अलग प्रकार की एक्टिवटीज़  करवाई जा रही है, ताकि बच्चे अपने घर बैठे ही कुछ न कुछ नया और क्रिएटिव सीख सके। बच्चों को वेसट बाटल से बाटल डेकोरेशन  करवाई गई और बच्चों को बाटल में पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया। जो कि  घर की खूबसूरती तो बढाते ही है साथ ही हमें आकसीजन प्रदान करते हैं। बाटल आर्ट के साथ साथ बच्चों ने क्लब  डायरेक्टर भारती सचदेवा द्वारा स्टोरी  टैलिग पेड़ हमारे सच्चे मित्र को खूब पंसद किया। जिसमें धरती को खूबसूरत बनाने और पेड़ों की हमारे जीवन में मुख्य विशेषता पर प्रकाश डाला। अब अगला हैप्पीनेस 17 मई से शुरू होने जा रहा है जो बच्चों को फिर से मनोरंजन करवाएगा।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com