Friday, May 9

कोरोना वायरस के चलते मंदिर में कड़े अनुशासन में भक्तों ने किये श्री बालाजी भगवान के दर्शन

लुधियाना (विशाल, अरुण जैन) -कोरोना वायरस के बढते प्रकोप के चलते सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर हैबोवाल कलां में प्रधान अमन जैन द्वारा कड़ा अनुशासन लागू किया गया है जिसके चलते सिमित संख्या में भक्तों ने बारी बारी पवित्र श्री बालाजी महाराज जी के दर्शन किये इस दौरान बिना मास्क किसी भी भक्त को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया गया। मंदिर प्रांगण में हवन यज्ञ में भी भक्तों को बैठने की अनुमति नहीं थी सिर्फ यजमान परिवार द्वारा ही हवन में सम्पूर्ण आहुतियां डाली गई व् विश्व्व कल्याण की प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रधान अमन जैन ने कहा कि इस समय परिस्थितियां बहुत ही गंभीर है और सभी भक्तों को इस बात को समझना चाहिए और इसका एक ही समाधान है मास्क पहनंना और सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करना। उन्होंने कहा कि मंदिर कमेटी सुरक्षा दृष्टि से सभी उचित कदम उठाएगी और अनुशासन का पालन करते हुए ही भक्तों को पवित्र दरबार के दर्शनों की अनुमति होंगी। इस अवसर पर सेवक अनुज मदान ने कहा कि मंदिर में प्रवेश करने वाले सभी भक्तों को सैनिटाइज किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पूरा देश इस वायरस से तभी सुरक्षित हो पायेगा जब हम सुरक्षा के सभी नियम अपनाएंगे तभी इस वायरस को खत्म किया जा सकता है।   

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com