लुधियाना (विशाल,आयुष मित्तल) -पूरे पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जिस भावना के साथ लॉकडाउन लगाया है यह कोरोना का नहीं है हल इस शब्दों के साथ ही पूरे पंजाब भर के सभी व्यापारियों ने गैर जरूरी दुकानों को बंद करने को लेकर भरपूर धरना प्रदर्शन किया ! जिसके कारण सरकार को पता चला कि गैर जरूरी दुकानों को खोलने को लेकर व्यापारियों के साथ प्रशासन को बात करनी चाहिए ! तभी प्रशासन ने व्यापारियों के साथ सीधे तौर पर और वीडियो कांफ्रेंस के साथ भी बात की ! पूरे पंजाब के 22 जिलों में आदेश पास किए गए ! इसमेें लोगों को सुनने के बाद प्रशासन ने फैसला किया कि गैर जरूरी दुकानों को अलग-अलग समय पर खोलकर कोरोना की लड़ाई में सभी व्यापारियों का योगदान भी डाला जाए ! लगभग 22 जिलों में गैर जरूरी दुकाने कहीं 3:00 बजे कहीं 5:00 बजे और कहीं 9:00 बजे कहीं राइट और लेफ्ट अलग-अलग फैसलों के साथ पूरे पंजाब में खोलने की शुरुआत की गई पर लुधियाना प्रशासन ने एक मंत्री की दखलअंदाजी के साथ यह फैसला किया कि यहां सुबह 5:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक सभी दुकाने खोलने की इजाजत दी गई और साथ ही 12:00 बजे के बाद सखत कर्फ्यू लगा दिया जाए ! तभी प्रशासन ने यहां पर ओपन जेले भी बना दी गई ! इसके साथ ही आज पंजाब में डर और खौफ का माहौल पैदा हो गया है ! इसके साथ ही पंजाब का व्यापार चूर चूर हो चुका है ! पूरे पंजाब का गैर जरूरी व्यापार जिसने की पंजाब के व्यापार की कमर तोड़ दी है ! इस समय लुधियाना में 10 लाख के करीब लेबर फैक्ट्रियों में 24 घंटे काम कर रही है ! यह फैक्ट्रीयाँ तभी चल सकती हैं गैर जरूरी दुकाने यहां से कच्चा माल आना है और और बाद में जहां फिंशिग होकर माल तैयार होकर आगे देशभर में भी सेल के लिए जाना है पर पंजाब सरकार के फैसले ने जहां सिर्फ कैप्टन की सरकार हैउसने वहां धक्के चाही और अपनी मनमर्जी के फैसले किए हैंजहां कैप्टन एक और फैसले 20 वही पंजाब में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है ! पंजाब में जहां एक तरफ करोना ने कमर तोड़ दी है ! और दूसरी तरफ पंजाब सरकार का फैसला और एक मंत्री की दखलअंदाजी के साथ लोगों के व्यापार को मौत के मुंह में धकेल दिया है ! आज लुधियाना का व्यापार वेंटिलेटर पर चला गया है जहां पर पाँच हजार गैर जरूरी दुकानदार अपनी रोजी-रोटी से महरूम हो गए हैं ! पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद यह बात कही है कि कोरोना की जंग में लॉकडाउन लगाना इसका कोई हल नहीं है ! सभी दुकानें सभी काम सभी फैक्ट्रियां सभी ट्रेड भी चलना चाहिए ! परंतु आज लुधियाना से सोतेला व्यवहार किया गया है मैनचेस्टर सिटी लुधियाना जिसमें एक लाख ट्रेड इंडस्ट्री होजरी टेक्सटाइल साइकिल पार्ट्स मशीनरी एक्सपोर्ट यूनिट है काम कर रहे हैं सिर्फ पाँच हजार दुकानों को मौत के मुंह में धकेलना और भारी भरकम रश गैर जरूरी इकट्ठा करना ! जिस से व्यापार समाप्त हो गया है परंतु सरकार पुलिस के डंडे और हेल्थ सिस्टम बिल्कुल फेल हो चुका है ! जिसमें वैकसीन ऑक्सीजन बेड डॉक्टर और लोगों के पास ठोस दिखाना भी नहीं है और सरकार के मंत्री और संत्री हाथ पर हाथ रखकर सिर्फ बयान दे रहे हैं और प्रैक्टिकल कुछ भी नहीं है ! पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल ने मांग की है कि बाकी जिलों की तरह भी जब सरकार एक है तो आदेश भी एक होना चाहिए ! जबकि लुधियाना की गैर जरूरी दुकान में भी 10:00 से लेकर 5:00 बजे तक खुलने चाहिए ! इसके साथ सभी औद्योगिक चल सके ! सभी कैटेगरी की दुकानों को अलग-अलग समय दिया जाए ताकि बाजारों में राशि भी ना हो और सभी लोगों का काम भी हो सके ! पुलिस के डर से , खोफ से और डंडे से कोरोना को भगाया नहीं जा सकता ! कोरोना हम सभी मिलकर भगाएंगे ! अगर सरकार ने हमें ही व्यापार को भगाने की कोशिश की तो व्यापारी मजबूर होकर सड़कों पर निकलेंगे जैसे पहले आंदोलन किया था फिर आंदोलन करेगा इसकी सारी जिम्मेदारी कैप्टन सरकार की होगी !
Related Posts
-
एनजीओ आस एहसास की निदेशक, मैडम रुचि कौर बावा ने वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे पर युवाओं को मीडिया साक्षरता से जोड़ा
-
पहलगाम घटना के विरोध में पंजाब व्यापार मंडल ने आज समूह व्यापारियों के साथ काली पट्टियां बांधकर मनाया काला दिवस
-
ਲੁਧਿਆਣਾ ਪੱਛਮੀ ਉਪ-ਚੋਣਪ੍ਰਸਤਾਵਿਤ ਸਟ੍ਰਾਂਗ ਰੂਮ ਅਤੇ ਗਿਣਤੀ ਕੇਂਦਰ ਵਿਖੇ ਡੀ.ਸੀ ਅਤੇ ਸੀ.ਪੀ ਨੇ ਤਿਆਰੀ ਦਾ ਜਾਇਜ਼ਾ ਲਿਆ