- महाराणा प्रताप राजपूत सभा ने 481वीं जयंति पर महराणा प्रताप को किया शत-शत प्रणाम
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- महाराणा प्रताप राजपूत सभा ने स्थानीय ढोलेवाल चौंक के समीप स्थित महाराणा प्रताप पार्क में स्थापित प्रतिमा को फूल मालाएं अर्पित कर 481वीं जयंति पर महराणा प्रताप जी को शत-शत प्रणाम किया। कोरोना संकट के चलते सादगी के साथ आयोजित समारोह में बतौर मुख्यतिथि पधारे राजपूत कल्याण बोर्ड (पंजाब सरकार)के मैंबर डिंपल राणा ने सभा अध्यक्ष राकेश मिन्हास सहित दीप प्रज्विल्लत कर महाराणा प्रताप को श्रद्धासुमन अर्पित किए । डिंपल राणा ने महाराणा प्रताप के शूरवीरता से भरपूर जीवन पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि अमर बलिदानी महाराणा प्रताप जी ने चंद सैनिको के बलबूते हल्दी घाटी के युद्घ में अकबर बादशाह के हजारों सैनिको को सबक सिखाकर उस समय के मुगल शासकों को संदेश दिया कि मेवाड़ किसी भी शासक की अधीनता स्वीकार नहीं करेगा। उन्होने महाराणा प्रताप को युवा पीढ़ी का आदर्श बताते हुए कहा कि ऐसे महानायक के जीवन से प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी देश व समाज की सेवा की तरफ कदम बढ़ाए। महाराणा प्रताप राजपूत सभा के अध्यक्ष राकेश मिन्हास ने डिंपल राणा की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आओ हम सब मिलकर कोरोना काल में पीडि़तों की मदद कर अपने महबूब रहबर महाराणा प्रताप के अधूरो कार्यो को पूरा करने का संकल्प करें। इस दौरान महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा को दूध से स्नान करवा कर लड्डू भी बांटे गए। सभा के वरिष्ठ सदस्यों राणा रणजीत सिंह, संत सिंह राणा,गौतम पंधेर,राकेश राणा,संजीव राणा, विबुद्ध सिंह ठाकुर,अमरेन्द्र गोविंद राव,सोनी राणा, प्रिंस राणा,अशोक जसरोतिया,विश्वजीत सिंह,दिनेश राणा ने महाराणा प्रताप को श्रद्धासुमन अर्पित किए।