Friday, May 9

नौघरा स्थित जन्म स्थली पर सादगी के साथ 15 मई दिन को मनाया जाएगा शहीद सुखदेव थापर का जन्म दिवस

  • जन्म स्थली के सौंदर्यकरण में देरी के विरोध में रखी भूख हड़ताल भी स्थगित

लुधियाना (संजय मिका,विशाल) – कोरोना प्रकोप के चलते स्थानीय नौघरा स्थित शहीद की जन्म स्थली पर आयोजित होने वाला शहीद सुखदेव जी का जन्म दिवस समारोह 15 मई को सादगी के साथ मनाया जाएगा। वहीं स्मारक के सौंदर्यकरण में पंजाब सरकार की तरफ से देरी होने के चलते रखी जाने भूख हड़ताल भी स्थगित कर दी गई है। उपरोक्त जानकारी शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व शहीद के वंशज अशोक थापर ने प्रैस को जारी लिखित बयान के माध्यम से दी। अशोक थापर ने शहीद के जन्म दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक समारोह व आज डिप्टी कमिश्नर के निवास के बाहर भूख हड़ताल को रद्द करने की जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना संकट के प्रकोप के चलते यह दोनो प्रोगाम रद्द कर ट्रस्ट की तरफ से सोमवार को प्रात: शहीद की प्रतिमा को स्ना्ा त्रोच्चारण के साथ शहीद को विधिवत तिलक लगा कर पुष्प मालाएं अर्पित की जाएंगी। उन्होने शहीद के जन्म दिवस श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए आने वाले राजनितिक,सामाजिक,धार्मिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियो से आग्रह किया कि वह स्वास्थय विभाग के नियमों की पालना करते हुए एक-एक करके ही स्वतंत्रता संग्राम के महान शहीद को उनके जन्म दिवस पर नमन करें। भीड़ इक्ट्ठी करके कोरोना का फैलाव रोकने में मदद कर शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि भेंट करें। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com