Saturday, May 10

दा रेड फाउंडेशन एनजीओ वेलफेयर सोसाइटी रजिस्टर्ड और दशमेश यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब ने मिलकर एक विशाल खूनदान का आयोजन किया

लुधियाना,(विशाल,आयुष मित्तल)-दा रेड फाउंडेशन एनजीओ वेलफेयर सोसाइटी रजिस्टर्ड और दशमेश यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब ने मिलकर एक विशाल खूनदान का आयोजन किया।  ये खूनदान कैंप गिल रोड स्थित यूनाइटेड साइकिल पार्ट्स एसोसिएशन में लगाया गया। इस शिविर में 132 यूनिट रक्तदान किया गया। इस कैंप में सिविल हॉस्पिटल और रघुनाथ हॉस्पिटल से डॉक्टर्स की टीम पहुंची। कैंप में गुरमीत सिंह कुलार और अकाली नेता विजय दानव मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष निपुण शर्मा जी ने बताया के ये उनकी संस्था द्वारा 12 वां खूनदान कैंप लगाया गया। निपुण ने सभी रकदाताओं का स्वागत किया और उनका रक्तदान के प्रति जोश की सराहना की और युवाओं  को आगे भी रक्त दान करने के लिए प्रेरित किया। निपुण ने बताया के रक्तदान करने से पहले पूरी जगह को अच्छे से सैनिटाइज किया गया। अन्त में उन्होंने युवाओं को अपील करते हुए कहा कि अगर आज के युवा यह ठान लें कि किसी की जान बचाने के लिए अगर हमारा रक्त काम आ सकता है तो कोई भी  मरीज खून की कमी से अपनी कीमती जान नहीं गवायेगा| दशमेश यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब के राज्य प्रधान प्रधान दलजीत सिंह कालानंगल जी ने युवाओं के जोश की सराहना करी और उन्होंने कहा के ये उनकी संस्था  द्वारा पहली बार खूनदान कैंप लगाया और आगे भी लगाते रहेंगे। उप प्रधान हरिंदर सिंह जॉन ने लोगो को अपील करी के कोरोना वैक्सीनेशन से पहले रक्तदान जरूर करें। जिला प्रधान रिंकू गांधी के  ने बताया के खून्दान करने वालों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित भी किया गया और उनका आभार व्यक्त किया क्योकी असली नायक तो रक्तदान करने वाले हैं जो कि इस माहौल में भी खुद की प्रवाह ना करे हुये सेवा भावना से लोगों कि जान बचाने क लिये रक्तदान कर रहे हैं। अन्त में रेड फाउंडेशन संस्था के प्रधान लवप्रीत सिंह ने सबके सहयोग के लिए धन्यवाद किया।  रक्तदान कैंम्प को सफल  बनाने में निपुण शर्मा, लवप्रीत सिंह, जसवीर सिंह,गुरविंदर सिंह रखड़ा, रविन्द्र सिंह, नवनीत सिंह, अंगद शर्मा, विशाल राये, हरप्रीत सिंह, रोबिन, जतिन, मंदीप सिंह, बलविंदर कुमार और दशमेश यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब से चेयरमैन प्रितपाल सिंह मुकंदपुर, बलजीत सिंह कालानंगल, हरिंदर सिंह जॉन, रिंकू गांधी, एडवोकेट इंदरपाल सिंह ग्रेवाल, अमृतपाल सिंह चन्नी, गुरप्रीत सिंह पासी ने विशेष अपना सहयोग दिया ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com