- हमे वायरस से डरना है वेकसिन से नही: राहुल भट्टी
लुधियाना (संजय मिका) प्रसिद्ध समाज सेवक सुशील भट्टी (राहुल) ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सिविल हास्पिटल से कोविड-19 की दूसरी डोज लगवाई श्री राहुल भट्टी जो कि सिविल हास्पिटल में जरूरतमंदों को खाना और दवाइयों की सेवा करते रहते हैं पिछले लोकडाउन में भी उन्होंने कई जगह लंगर सेवा पहुंचाई थी सुशील भट्टी ने शहर वासियों को संदेश देते हुए कहा कोविड-19 को हराने के लिए हमे कोविड वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए