
लुधियाना (विशाल,आयुष मित्तल)-लुधियाना में ऋषि नगर स्तिथ नटखट स्टेप्स क्लब की ओर से मॉम्स वर्ल्ड टैलेंट शो करवाया गया। इस मौके पर बच्चों ने वर्चुअल हिस्सा लेते हुए अपनी तस्वीरें भेजी।इसमें बच्चों ने अलग अलग अंदाज में मदर्स डे विश की। किसी ने मां के लिए गीत सुनाया, किसी ने मदर अर्थ को मां के बराबर मान डांस प्रसतुत किया। इसमें बच्चों ने मां के साथ माडलिंग और डांस किया।एंकर की भूमिका में कमल संधू ने अनोखे अंदाज में सभी का मन मो लिया। जज की भूमिका में मेकअप आटिसट जयोति चोपड़ा, होम बेकर पल्लवी गांधी व बिजनेस वुमन महक जैन ने निभाई।इसमें विजेता डॉ श्वेता जिंदल,फर्स्ट रनरअप मेहक गुप्ता एवं सेकंड रनरअप रिंकी सूद रही।कलब डायरेक्टर भारती सचदेवा ने सभी को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी और इस आनलाइन हैप्पीनेस कैम्प के साथ जुड़े रहकर खुशियों का संदेश दिया और सभी के स्वास्थ्य की मंगल कामना।इवेंट की शुरुआत केक सेरेमनी से की गई।