लुधियाना (विशाल,राजीव)-लुधियाना गऊघाट स्थित शिव मंदिर में सिविल सर्जन की तरफ से करोना वैक्सीनेशन का कैंप महासचिव सुनील मेहरा की अध्यक्षता में लगाया गया। कैंप के शुभारंभ से पहले सभी सदस्य भगवान भोलेनाथ के चरणों में नतमस्तक हुए।कैंप का शुभारंभ पंजाब भाजपा कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा देबी,अंकित बत्रा,शाम सुरी ने किया।इस कैम्प में मुख्य रूप से सैंट्रल हल्का लुधियाना के इंचार्ज एवं पंजाब बीजेपी के कैशियर गुरदेव शर्मा देबी ने सही समय पर वैक्सीन लगवाना, उचित खान पान और दो गज की दूरी है जरूरी के सिद्धांतो को कोरोना पर विजय पाने का मंत्र बताया।कैंप में45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की वैक्सीनेशन की गई।इस अवसर पर सुनील मेहरा ने कहा कि करोना महामारी से निजात पाने के लिए हम सभी को अपनी वैक्सीनेशन करवानी चाहिए व मास्क और सामाजिक दूरी आदि नियमो की पालना करनी चाहिए।तभी करोना से विजय पाई जा सकेगी।कैंप में 100 लोगो की वैक्सीनेशन की गई।इस अवसर पर पवन लहर,पवन मल्होत्रा,अमित गुप्ता,राजीव अरोड़ा,कौशल वालिया,नवीन अवस्थी,जतिंदर नंदा, आदि उपस्थित थे।
Related Posts
-
एनजीओ आस एहसास की निदेशक, मैडम रुचि कौर बावा ने वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे पर युवाओं को मीडिया साक्षरता से जोड़ा
-
पहलगाम घटना के विरोध में पंजाब व्यापार मंडल ने आज समूह व्यापारियों के साथ काली पट्टियां बांधकर मनाया काला दिवस
-
ਲੁਧਿਆਣਾ ਪੱਛਮੀ ਉਪ-ਚੋਣਪ੍ਰਸਤਾਵਿਤ ਸਟ੍ਰਾਂਗ ਰੂਮ ਅਤੇ ਗਿਣਤੀ ਕੇਂਦਰ ਵਿਖੇ ਡੀ.ਸੀ ਅਤੇ ਸੀ.ਪੀ ਨੇ ਤਿਆਰੀ ਦਾ ਜਾਇਜ਼ਾ ਲਿਆ