
लुधियाना (विशाल,आयुष मित्तल)-मिशन स्माइल की तरफ से ऑनलाइन मदर्स डे मनाया गया ।प्रेसिडेंट सोनिया छाबड़ा और वाइस प्रेसिडेंट मंजू सेठी ने बताया कि मिशन स्माइल का मक़सद खुशियां बांटना है और इस टेंशन के माहौल को हल्का करने के लिए उन्होनें यह ऑनलाइन कंपीटिशन करवाया ,जिसका 3 लकी ड्रा भी निकले और विनर्स को कैश भी ऑनलाइन ही भेजा ।इसकी कोई फीस नही थी।इसमें 25 बच्चों ने अपनी मम्मा के साथ भाग लिया ।किसी ने मम्मा को गिफ्ट ,किसी ने फूल और किसी ने केक दे के मम्मा को स्पेशल फील करवाया।सोनिया छाबड़ा का कहना है कि अगर लॉक डाउन न होता तो यह खुशियां उन्होंने आश्रम की बेघर माओं के साथ बांटनी थी ।उनका मैसेज है कि हमें इस माहौल को सहजता से घर पे रहकर सेफ्टी के साथ खुशनुमा बनाना है।इस में उनका साथ उनकी उप प्रधान मंजू सेठी जी ने दिया।मिशन स्माइल कोविड पेशेंट्स के लिए भी सेवा में योगदान दे रहा है।