Friday, May 9

सिविल सर्जन कार्यालय में चल रहे टीकाकरण शिविर में जनता का गर्मी से बुरा हाल: हरकेश मित्तल

लुधियाना (संजय मिका )-पंजाब सरकार की स्वास्थ्य सुविधाएं बिल्कुल जीरो हैं। लोग टीकाकरण के लिए लाइनों में खड़े हैं सरकार की ओर से उनके लिए पीने के पानी की व्यवस्था तक नहीं की गई है।टीकाकरण करवाने के लिए लोग धूप में खड़े होकर बीमार हो रहे है। उक्त शब्द जिला भाजपा ट्रेड सेल के प्रधान हरकेश मित्तल ने सिविल सर्जन कार्यालय का दौरा करने के उपरांत कहे। उन्होंने आगे कहा सिविल सर्जन कार्यालय में केवल एक व्यक्ति कंप्यूटर पर व एक डॉक्टर लोगों को टीका लगाने का कार्य कर रहा है और कम से कम 250 से 300 लोग जो बाहर लाइन में अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं यह पंजाब सरकार की आम जनता को कैसे स्वास्थ्य सुविधाएं हैं सरकार को चाहिए कि अगर सिविल सर्जन कार्यालय में टीकाकरण शिविर लगाया गया है तो कम से कम 5 से 6 काउंटर लगवाने चाहिए ताकि आम जनता को लाइन में खड़े होकर भीषण गर्मी में अपनी बारी का इंतजार ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि उनकी एनजीओ की तरफ से कई बार टीकाकरण का शिविर लगाने के लिए निवेदन किया गया। परंतु कांग्रेस सरकार ने वहां पर भी अपनी नाकामी दिखाते हुए हमें अभी तक टीकाकरण के लिए अनुमति नहीं दी क्योंकि हमारी एनजीओ में भाजपा से संबंधित सदस्य है। अगर जनता की भलाई के लिए पंजाब सरकार पार्टी बाजी को छोड़कर उसके हित के लिए कार्य करें तो शायद आज पंजाब में करोना महामारी का प्रकोप इतना देखने को ना मिले। वही कैप्टन सरकार जनता के साथ धोखा कर रही है ।जो जनता से हर प्रकार के टैक्स लेकर भी उनको स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में नाकामयाब साबित हो रही हैं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com