Friday, May 9

भाजपा नेता गरेवाल ने सीएम पंजाब को दीं नेक सलाह पीके की सिफारशों तहत पंजाब में ना लगाए पांबदियां

लुधियाना, (अरुण जैन ,विशाल)- भाजपा के राष्ट्रीय नेता सुखमिंदरपाल सिंह गरेवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को यह नेक सलाह दीं है कि अभी पंजाब विधान सभा के चुनाव 2022 में होने है। इस लिए मौजूदा हालातों में कोरोबारियों पर प्रशांत किशोर की सिफारशों तहत अलग अलग तरह की पांबदियां लगाना उच्चित नहीं है। क्योंकि व्यापारी वर्ग तों पहले ही कई तरह की नई मुश्किलों व चुनौतियों का सामना कर रहे है। यदि कारोबार चलेगा तब ही पंजाब प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ सकेगा।गरेवाल ने कहा कि पंजाब सरकार को चाहिए कि गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के लिए विशेष पैकेज देने का ऐलान करे। पंजाब के हर परिवार को कम से कम दो महीने का फ्री राशन व कोविडशील वैक्सीन देने का पं्रबध करे। उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे परिवार है जो पैसे देकर कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के समर्थ ही नहीं है। हर परिवार का बीमा किया जाए। फोटो सुखमिंदरपाल सिंह गरेवाल 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com