लुधियाना (अरुण जैन)- पंजाब में जितने भी बड़े धार्मिक व सामाजिक संस्थान जिनके पास अस्पताल की सुविधा है व जिनके पास बड़े बड़े हाल है उन में भी सरकार की ओर से करोना मरीजों के इलाज के लिए डाक्टर,बेड,दवाई,आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।जिससे कि आम जनता को सड़को पर रुलना ना पड़े।उक्त शब्द जिला भाजपा ट्रेड सैल के प्रधान हरकेश मित्तल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहे।उन्होंने आगे कहा कि इस महामारी के वक्त सभी एनजीओ को भी मदद के लिए आगे आना चाहिए।ताकि करोना मरीजों को बचाया जा सके।वही सरकार को भीअपनी स्वास्थ्य सुविधाओं में आ रही कमियों को दूर करते हुए करोना मरीजों का इलाज़ युद्ध स्तर पर करना चाहिए।
Previous Articleਗੁਰੁ ਤੇਗ ਬਹਾਦਰ ਸਾਹਿਬ ਨੂੰ ਸਮੱਰਪਿਤ ਸਕੂਲ ਪੱਧਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਸ਼ੁਰੂ