लुधियाना (राजीव,विशाल)- जोधेवाल बस्ती मार्केट कमेटी के प्रधान हैप्पी कुमार की रेडीमेड गारमेंट की दुकान है ! उनको कल सुंदर नगर चौकी की ओर से दुकान खोलने पर उनको गिरफ्तार किया गया ! फिर बाद में शाम को सभी मार्केट कमेटी के सदस्यों के दबाव में आकर पुलिस ने उनको छोड़ दिया गया ! आज उन्होंने पंजाब सरकार पर रोष व्यक्त करते हुए बताया कि जोधेवाल बस्ती चौकी सभी मार्केट खुली हुई है लेकिन जनरल स्टोर आदि की दुकानें बंद है कल दुकान में लाइट बंद थी और आप बाहर बैठे हुए थे फुल सागर इनको बाहर बैठे उठाकर ले गई उन्होंने कहा कि आप दुकान खोल कर काम कर रहे थे लॉक डॉन के चलते मीट की दुकानें और शराब के ठेके खुले हुए हैं क्या इससे कोरोना नहीं फैलता ! इस समय शादियों का सीजन चल रहा है जो लहंगे हमने 2 महीने पहले से घूमती हुई है वह लोग लेने के लिए परेशान हो रहे हैं जब हम लोग ग्राहक को समान देने के लिए दुकान का शटर उठाते हैं तो पुलिस हमें उठाकर ले जाती है ! साथी उन्होंने कहा कि शराब के ठेके के शटर में से शराब बोतल ग्राहक को दी जा रही है क्या शराब तस्करों का पर पुलिस का खौफ नहीं है ! शराब बेचने वालों पर कोविड-19 का सख्ती से पालन न करने पर पर्चा दर्ज नहीं होता ! अगर पंजाब सरकार को पब्लिक का इतना ही फिक्र है तो आप दुकानों के साथ साथ शराब के ठेके भी पूरी सखती के साथ बंद कराए जाएं ! इस अवसर पर साहिल , मोनू छतवाल , अमर , सोनू , हरबंस लाल शर्मा , सोनू आदि उपस्थित थे !
Related Posts
-
एनजीओ आस एहसास की निदेशक, मैडम रुचि कौर बावा ने वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे पर युवाओं को मीडिया साक्षरता से जोड़ा
-
पहलगाम घटना के विरोध में पंजाब व्यापार मंडल ने आज समूह व्यापारियों के साथ काली पट्टियां बांधकर मनाया काला दिवस
-
ਲੁਧਿਆਣਾ ਪੱਛਮੀ ਉਪ-ਚੋਣਪ੍ਰਸਤਾਵਿਤ ਸਟ੍ਰਾਂਗ ਰੂਮ ਅਤੇ ਗਿਣਤੀ ਕੇਂਦਰ ਵਿਖੇ ਡੀ.ਸੀ ਅਤੇ ਸੀ.ਪੀ ਨੇ ਤਿਆਰੀ ਦਾ ਜਾਇਜ਼ਾ ਲਿਆ