- प्रसिद्ध धार्मिक गायक कुमार संजीव ने दिया आशीर्वाद
लुधियाना (मदनलाल गूगलानी ) भाविक जग्गी ने अपना नया भजन “मेहरो वाली माँ ” माडल टाउन D ब्लॉक में रिलीज़ किया जिसमे विशेष तौर पर प्रसिद्ध धार्मिक गायक कुमार संजीव और हितेश जग्गी रिचा जग्गी महिंद्र चावला दीपक कमलेश रानी महल चावला दृष्टि सृष्टि अपना आशीर्वाद देने पहुंचे धार्मिक गायक कुमार संजीव ने कहा भाविक जग्गी का ये दूसरा भजन है जिसमे भाविक जग्गी ने दिल से काम किया संगीत गगन सिद्धू लेखक सोनू सागर वीडियो विजय पाहवा ने त्यार किया गुरु अनीश नाथ के आशीर्वाद से और उनकी प्रेरणा से ये भजन त्यार किया गया गुरु अनीश नाथ ने कहा माँ की कृपा से भाविक जग्गी जल्द ही बॉलीवुड बाल कलाकार के रूप में दिखाई देगे