Friday, May 9

सरकार लगाए संपूर्ण लॉकडाउन या व्यापारियों या माध्यम वर्ग को भी दे राहत:बिट्टू गुम्बर,हैप्पी कालड़ा,व नीरज वर्मा

लुधियाना (संजय मिका,विशाल ) -देश में लगातार करोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं जिसको लेकर पंजाब सरकार द्वारा लॉकडाउन का ऐलान किया है। जिसके चलते आज लुधियाना में कई दुकानें बंद रही और कई दुकानें खुली हुई नजर आई। जिसके लेकर व्यापारी वर्ग में काफी निराशा देखने को मिल रही है।वही चौड़ा बाजार दुकानदारों के प्रधान  बिट्टू गुंबर ने भी मौजूदा की सरकार पर बरसते हुए कहा कि सरकार को दुकानदारों के प्रति कुछ सोचना चाहिए। जिससे कि वह अपने परिवार में काम कर रहे लड़कों को पैसे दे सके और अपना वो गुजरा कर सकें। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा दुकान को बंद करना जहर खाने के बराबर है।अगर सरकार यह कोरोना चैन तोड़ना चाहती है तो सरकार पूर्ण तौर पर लॉकडाउन लगाए।सरकार को होजरी व्यापारियों को बारे में जरूर सोचना चाहिए।या तो सरकार राहत दे नही तो टैक्स माफ करे।अगर सरकार ने कुछ न सोचा तो व्यापारियों द्वारा दुकाने बंद करके सरकार को चाबियां सौंप दी जाएगी।उसके बाद जिम्मेदारी सरकार की होगी।इस दौरान व्यापारी नेता हैप्पी कालड़ा ने कहा कि पहले ही लोग मंदी की मार झेल रहे हैं। सरकार को माध्यम वर्ग के लोगो के बारे में सोचना चाहिए।माध्यम वर्ग के लोगों की जरूरतों की समझते हुए कोई न कोई बीच का रास्ता निकाला जाए जिस से इन लोगो को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े,ताकि लोग अपने घर बैठ सके।नीरज वर्मा ने कहते हुए कहा कि सरकार या पुलिस को देखना चाहिए वो दुकानदारो के साथ जबरदस्ती न करे दुकानदार सहयोग करने को तैयार है पर पुलिस जबरदस्ती चालान न करे।उनको हाथ जोड़ कर प्यार से समझाए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com