Friday, May 9

यूथ कांग्रेस ने जगन्नाथ फूड के सहयोग से कोविड मरीजों के लिए शुरू की लंगर सेवा

  • कहा, घर में क्वारंटाइन लोगो को घर बैंठे भोजन पहुंचाएगी यूथ कांग्रेस
  • जिला व विधानसभा स्तर पर जारी किए हैल्प लाइन नंबर

लुधियाना (संजय मिका,विशाल ) -यूथ कांग्रेस की लुधियाना इकाई ने जगन्नाथ फूड के सहयोग से कोविड मरीजों की बढ़ती गिनती को देखते हुए घर में क्वारंटाइन मरीजों को आ रही मुश्किलों को देखते हुए उनको घर बैठे ही फ्री भोजन पहुंचाने का संकल्प जगन्नाथ मंदिर में किया । इस अवसर पर जगन्नाथ फूड फार लाइफ के अध्यक्ष सतीश गुप्ता भी उपस्थित थे । योगेश हांडा  ने बताया की यूथ कांग्रेस ने नर सेवा नारायण सेवा के तहत यह सेवा शुरू करने का संकल्प किया है । इसके लिए जिला व विधानसभा स्तर पर जारी किए हैल्प लाइन नंबर जारी किए गए है । जिला स्तर पर 98158-00392,9877300041 व विधानसभा पूर्वी के लिए 99156-00311, विधानसभा पश्चमी के लिए 79734-86255, विधानसभा उतरी के लिए 93199-00003, विधानसभा आत्मनगर के लिए 97800-00865,वही विधानसभा दक्षिणी के लिए 89080-00026 नंबर जारी किए है । घर में क्वारंटाइन मरीज इन नंबरो पर संपर्क करके फ्री भोजन मंगवा सकते है । उन्होने कहा कि यूथ कांग्रेस ने पिछले लाकडाउन के दौरान भी हजारों जरूरतमंद लोगो को राशन ,जरूरत का सामान व लंगर वितरित किया था । जगन्नाथ फूड फार लाइफ के अध्यक्ष सतीश गुप्ता ने कहा कि वह इस नेक कार्य में यूथ कांग्रेस की हर संभव मदद करेगें । इस अवसर पर यूथ कांग्रेस आत्म नगर के अध्यक्ष मनराज ठुकराल,विधानसभा उतरी के अध्यक्ष कमल सिक्का भी उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com