लुधियाना,(संजय मिका,विशाल) – एनएसयूआई की विशेष बैठक एनएसयूआइ पंजाब के अध्यक्ष अक्षय शर्मा के दिशा निदेर्शो पर आयोजित की गई जिसमें एनएसयूआई लुधियाना ईकाई के अध्यक्ष अवि वर्मा व एनएसयूआई पंजाब के महासचिव सनी चौधरी, सचिव हैप्पी लाली विशेषतौर पर उपस्थित हुए। बैठक के दौरान एसयूआई के कर्मठ कार्यकर्ता दिव्यांशु अरोड़ा को एनएसयूआई का जिला महासचिव नियुक्ति किया । अवि वर्मा ने बताया कि एनएसयूआई की ओर पार्टी व समाज हितैशी कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को एनएसयूआइ पंजाब के अध्यक्ष अक्षय शर्मा के दिशा निदेर्शो पर एनएसयूआई मैं बनता मान सम्मान दिया जा रहा है । अवि वर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसयूआई छात्रो को आ रही मुश्किलो को पहल के आधार पर हल करवाने के लिए प्रयासरत है । उन्होंने एनएसयूआई की तरफ से किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि एनएसयूआई ने कोविड मरीजों को लाने ले जाने के लिए फ्री एंबुलेंस का शुभारंभ किया है । दिव्यांशु अरोड़ा ने पार्टी हाइकमान, अक्षय शर्मा,अवि वर्मा का धन्यवाद करते हुए पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हे दी है वह उसे तनदेही से निभाएगे । इस अवसर पर सनी सिंह ,केशव शोर, निक काहलो व अन्य भी उपस्थित थे ।
Previous Articleਕਰੋਨਾ ਨੂੰ ਮਾਤ ਦੇਣ ਲਈ ਦੇਸ਼ ਦਾ ਹਰ ਨਾਗਰਿਕ ਸੰਕਲਪ ਲਵੇ- ਗਰੇਵਾਲ