Friday, May 9

लुधियाना में फिक्की फ्लो लुधियाना चैप्टर की ओर से ‘ईंट,हील एंड प्रे’ थीम पर विबेनार का आयोजन, इसके साथ 15 दिवसीय ‘वैलनैस ड्राइव’ की भी शुरुवात

लुधियाना,(विशाल,राजीव)-लुधियाना में फिक्की फ्लो लुधियाना चैप्टर की ओर से नई चैयरपर्सन राधिका गुप्ता के कुशल नेतृत्व में 15 दिवसीय ‘वैलनैस ड्राइव’ की शुरुवात की गई है,जिसके तहत एक विबेनार ‘ईंट,हील एंड प्रे’ थीम पर करवाया गया।इसमें अंतराष्ट्रीय स्तरीय लाइफ कोच एम.आर. रितेश बावरी मुख्य मेहमान के तौर पर वर्चुअल मीटिंग में शामिल रहे।उन्होंने कहा कि वह अब तक विभिन्न लोगो को अपने जीवन को सरल तरीके से जीने के बारे में बताते रहे है।इसमें बिजनेसमैन,राजनेता,गृहिणी और कई सेलेब्रिटीज़ भी शामिल रहे।राधिका गुप्ता ने इस वेबिनार की शुरुआत करते हुए स्पीकर और फ्लो मेंबर्स का स्वागत किया। फ्लो को पूर्व चेयरपर्सन  मोनिका चौधरी ने रितेश भावरी के साथ वार्तालाप के जरिए दिमाग,शरीर और आत्मा को बैलेंस करने के बारे में बताया।फिक्की फ्लो की चैयरपर्सन राधिका गुप्ता ने बताया कि इस वैलनैस ड्राइव के तहत वैक्सीनेशन कैम्प का भी आयोजन किया जाएगा।वही प्लाज़्मा डोनर्स ड्राइव,ऑक्सिजन सिलिंडर, कोविड परिवारों के लिए टिफ़िन सेवा की ड्राइव भी शामिल रहेगी।अंत मे रितु मेहता ने सभी का धन्यवाद किया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com