- शिव मंदिर गऊघाट में करोना महामारी के विनाश के लिए महामृत्युंजय मंत्र यज्ञ शुरू
लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-शिव मंदिर गऊ घाट मंदिर कमेटी की ओर से पुरे विश्व को करोना वायरस से मुक्ति दिलवाने हेतु भगवान भोलेनाथ व् माँ भगवती के निमित महामृत्युंजय मंत्र का हवन यज्ञ महामंत्री सुनील मेहरा की अध्यक्षता में शिव मंदिर परिसर गऊघाट में किया गया !सर्वप्रथम पंडित ललित शास्त्री ने मंत्रोचारण के साथ भोलेबाबा की स्तुति की। सुनील मेहरा ,अमित गुप्ता,नवीन अवस्थी, ज्योतिषाचार्य सुषमा शर्मा,महंत बृज मोहन शर्मा ने हवन यज्ञ में आहुतिया डाल कर विश्व की मंगल कामना की अरदास की !इसअवसर पर ज्योतिषाचार्य सुषमा शर्मा ने कहा कि।हवन यज्ञ से जहा वातावरण शुद्ध होता है!वही सक्रमित बीमारियों से बचाव भी होता है इसलिए प्राचीन काल मे हमारे ऋषि मुनियो द्वारा हवन यज्ञ किया जाता था !परन्तु आजकल हवन यज्ञ बहुत कम हो रहे है जिस कारण सक्रमित बीमारियों ज्यादा फैल रही है।इस लिए हम सबको आपने घरों में भी हवन यज्ञ करने चाहिए।जिससे महामारी में तेजी आने से रोकी जा सके।उन्होंने आगे कहा कि15 मई के बाद करोना वायरस का प्रकोप कम होगा।क्योंकि15 मई से कुछ ग्रह अपना स्थान परिवर्तन करेगे।जिससे करोना का प्रकोप कम होना शुरू हो जाएगा।मंदिर कमेटी के महामंत्री सुनील मेहरा ने कहा कि जिस प्रकार समुंदर मंथन के दौरान भगवान भोले बाबा ने देवताओं की रक्षा हेतु आपने कंठ में विष धारण कर उनकी रक्षा की थी !उसी प्रकार भोले बाबा पुरे विश्व को इस करोना वायरस से ख़त्म कर हमारी रक्षा कर खुशहाली पैदा करेगे।सुनील मेहरा ने कहा कि आज से करोना महामारी के खात्मे के लिए मंदिर परिसर में हवन यज्ञ,पूजा पाठ निरंतर शुरू कर दिए हैं।ये तब तक जारी रहेंगे जब तक इस महामारी का प्रकोप कम नही हो जाता।पंडित ललित शास्त्री ने सभी देशवासियो से अपील की कि संकट की इस घड़ी में महामृत्युंजय मंत्र,गायत्री मंत्र का जाप आपने घरो में बैठकर करे !