
लुधियाना,(संजय मिका,विशाल,)- कौम के महान रहबर,धर्म की चादर,9वें पातशाह साहिब श्री गुरू तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व गुरद्वारा दूख निवारण साहिब में श्रद्वा व सम्मान से मनाया गया। गुरू की संगतों को पंथ प्रसिद्व रागी जत्थों भाई दविंदर ङ्क्षसह बटाला,भाई अमनदीप सिंह, भाई कुलविंदर सिंह,भाई गगनदीप सिंह,भाई कारज सिंह व भाई सुरिंदर सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर ने निहाल किया। एसजीपीसी धर्म प्रचार कमेटी के सदस्य व गुरद्वारा दूख निवारण साहिब के मुख्य सेवादार प्रितपाल सिंह ने रागी जत्थों को सम्मानित करते हुए कहा कि श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी के महान जीवन व उनकी बाणी से सेध लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि श्री गुरू तेग बहादुर साहिब की कुर्बानी बेमिसाल है। इस समारोह में महासचिव अवतार सिंह,हरदीप सिंह,कुलदीप दूआ,गुरप्रीत सिंह विंकल,कंवलप्रीत सिंह,अमरजीत सिंह हैप्पी,जतिंदर रोबिन,रजिंदरपाल सिंह टिंकू,सतनाम सिंह,गुरिंदरपाल सिंह,जगजीत सिंह,अर्शदीप सिंह,हरजोत सिंह,अरविंदर ङ्क्षसह धंजल,गुरमीत सिंह व चरनप्रीत सिंह आदि ने हाजरी भरी।