Friday, May 9

एन.जी.ओ आस-अहसास और कंज्यूमर राइट्स ऑर्गेनाइजेशन पंजाब की ओर से बस स्टैंड पर मास्क पहनने प्रति जागरूक कर लगाए पोस्टर

लुधियाना,(विशाल,आयुष मित्तल)-लोगों को मास्क पहनने की अहमियत बताने के लिए एन.जी.ओ आस-अहसास और कंज्यूमर राइट्स ऑर्गेनाइजेशन पंजाब के सदस्य आगे आए उन्होंने लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए मास्क पहनने की सलाह दी और मास्क बांटे। इसके लिए उन्होंने ने बस स्टैंड और बसों के ऊपर मास्क डालना जरूरी है जैसे लिखे पोस्टर चिपकाए। उनका मकसद सिर्फ सफर के दौरान बस चढ़ने से पहले भी लोगों को मास्क पहनने प्रति सूचित करना है।इससे वह खुद के साथ औरों के जीवन को भी सुरक्षित कर सकेंगे।सी. आर.ओ.वूमेन विंग की राज्य प्रधान व एन.जी.ओ प्रधान रुचि कौर बावा ने उक्त प्रयास की शुरुआत की। उनके साथ सी.आर.ओ. ह्यूमन बिंग की राज्य उपप्रधान नीतू चंदोक, जिला प्रधान भावना गुप्ता, जिला कानूनी सलाहकार गिन्नी बावा, जिला एग्जीक्यूटिव कविता गोयल, सी.आर.ओ मेन विंग के प्रधान तरुण लखन पाल, जिला कानूनी सलाहकार शुभम मल्होत्रा, ट्रैफिक मैनेजर सुखजीत सिंह ग्रेवाल, जनरल मैनेजर रक्षपाल सिंह संधू, स्टेशन सुपरवाइजर जसवीर सिंह सहोता, अकाउंट अफसर सतविंदर कौर, बिल्डिंग क्लर्क विंदु शेखर, सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह, सब इंस्पेक्टर अजय तनेजा, सब इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह, इंक्वायरी ऑपरेटर रमन कुमार,जिला सचिव संजय जलोटा आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com