- शिव सेना बाला साहिब ठाकरे पार्टी की तरफ से किया गया सम्मान
लुधियाना (अरुण जैन) धार्मिक गायक कुमार संजीव को सनातन धर्म प्रचार एवं भजन के माध्यम से युवा पीढ़ी को धर्म से जुड रहे प्रचार और प्रसार के लिए समानित करते हुए चंद्र कालड़ा पंजाब संगठन मंत्री शिव सेना बाला साहिब ठाकरे पार्टी द्वारा सम्मानित करते हुए कुमार संजीव ने कहा अरबों वर्ष पुराना धर्म है हमारा सभी गायक कलाकारों को तन मन धन से धर्म के प्रति ईमानदार हो ताकि आने वाले युवा कलाकार भी सही ढंग से प्रचार करे