Saturday, May 10

श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी के 400वां प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा दुःख निवारण साहिब में अरदास आयोजित

लुधियाना,(विशाल,राजीव)-‘हिंद की चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर जी का शनिवार को 400वां  प्रकाश पर्व मनाया गया।यह प्रकाश पर्व उस समय आया जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी के दौर से गुजर रही है और हर किसी को इस समय एक दूसरे की जरूरत है।प्रेरणा का प्रकाश पुंज है श्री गुरु तेग बहादुर जी जिन्होंने सर्वधर्म सदभाव व जनकल्याण के लिए दिया सर्वोच्च बलिदान।श्री गुरु तेग बहादुर जी ने 11 नवंबर 1675 में नई दिल्ली चांदनी चौक स्तिथ गुरद्वारा शीशगंज साहिब में अद्वितीय बलिदान दिया था।इस दौरान हिन्द की चादर श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी के 400 साला प्रकाश पर्व पर व्यापारी नेता बिट्टू गुम्बर के नेतृत्व में लुधियाना के गुरुद्वारा दुःख निवारण साहिब में अरदास की गई और इस दौरान लोगों को कोरोना जैसी महामारी से जल्द छुटकारा दिलाने की प्रार्थना की गई।इस दौरान बिट्टू गुम्बर एवं दर्शन लाल लड्डू ने कहा कि हिन्द की चादर श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी के हिंदुओं की रक्षा हेतु बलिदान दिया। आज हमें उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा लेने की जरूरत है।यहां गुरुद्वारा साहिब में अरदास के दौरान लोगों को जल्द से जल्द कोरोना महामारी से छूटकारा दिलाने की प्रार्थना की गई है।इस अवसर पर अशोक थापर,तेजिंदर सिंह बुपी,मनोहर लाल क्वात्रा,केवल वर्मा,राजिंदर सिंह शुंटी,डॉ हिमांशु मिश्रा,डॉ नेत्री मिश्रा,मुनीश सामा,विककी कुंद्रा,मोती गोयल,डॉ अरविंदर सिंह,रमेश कुमार क्वात्रा,रमनदीप संधू आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com