Friday, May 9

स्वास्थ्य सुविधाओं में विफल होने के बाद अब व्यापारी जगत को परेशान करने पर तुली कैप्टन सरकार: हरकेश मित्तल

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-पंजाब  सरकार की ओर से लोगो को दी जा रही  स्वास्थ्य सुविधाएं जीरो है। अस्पतालों के बाहर करोना मरीजों की लंबी लाइनें देखने को मिल रही है किसी को बेड नहीं मिल रहा किसी को आक्सीजन  नहीं मिल रही और कोई अपने को बचाने के लिए दवाई व इंजेक्शन के लिए इधर उधर भाग रहा है!उक्त शब्द जिला भाजपा  ट्रेड सैल के प्रधान हरकेश मित्तल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहे।उन्होंने आगे कहा कि अगर कैप्टन सरकार को पंजाब की जनता की इतनी ही फिक्र है तो वो अपने मंत्रियों संतरियो के साथआपने घरों से  निकल कर बाहर आए और इन सब  चीजों की चैकिंग कर करोना मरीजों को सब सुविधाएं उपलब्ध करवाए।वही टीकाकरण कैंप लगाने से नहीं,अपितु स्वास्थ्य विभाग की टीमों को घर घर जाकर उनको जाग्रत कर वैक्सीन करनी चाहिए। जिससे इस बीमारी से निजात पाई जा सके।जिस प्रकार पोलियो ड्रॉप्स घर घर जाकर पिलाने से देश पोलियो मुक्त हुआ था।वही व्यापारी जगत की और से जब टीकाकरण कैंप लगाने की बाबत स्वास्थ्य विभाग से बात की गई तो उनकी ओर से  रिस्पॉन्स  भी सही तरीके से नहीं मिला।जिससे साबित होता है कि कैप्टन सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है।वही परंतु कैप्टन सरकार हमेशाअपनी  नाकामियों को छुपाने के लिए व्यापारी जगत  को ही बलि का बकरा बनाते है। पिछले साल करोना  के कारण व्यापारी जगत का काफी नुकसान हुआ था। और इस बार भी व्यापारी  जगत इस  लॉक डाउनकी वजह से भारी हानि उठाएं उठाने को मजबूर होगा।क्योंकि कैप्टन सरकार की ओर से इस आपदा काल में व्यापारियों को कोई राहत नहीं दी जा रही बल्कि उनसे हर प्रकार के टैक्स वसूल किए जा रहे है।जिससे ऐसे लगता है कि कैप्टन सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं में विफल होने के बाद अब व्यापारी जगत को तंग कर रही है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com