Saturday, May 10

जिला प्रशासन की तरफ से कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित नियमों की पालना कर करें अपना व अपनों का जीवन सुरक्षित : त्रिभुवन थापर

लुधियाना,(विशाल,आयुष मित्तल)- स्वतंत्रता संग्राम के महान शहीद सुखदेव थापर के वंशज त्रिभुवन थापर ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप से जनमानस को सुचेत करते हुए कहा कि वह स्वास्थय विभाग व जिला प्रशासन की तरफ से निर्धारित प्रोटोकाल के नियमों की पालना कर अपने परिवार,समाज व देश के प्रति दायित्व निभाएं। पंजाब सहित देश अन्य राज्यों में पांव पसार रही कोरोना की दूसरी वेव पहली वेव से कहीं ज्यादा खतरनाक है। अब की बार अगर हमसे कहीं चूक हुई तो उसका खामियाजा पूरे परिवार सहित आस-पड़ोस के लोगो को भी भुगतना पड़ेगा। उन्होने गत दिवस जिला प्रशासन की तरफ से डिप्टी कमिश्नर वरिन्द्र कुमार शर्मा की तरफ से जनता को कोरोना से बचाव के सावधानियां बरतने की अपील का जिक्र करते हुए कहा कि अगले 14 दिनों तक बिना किसी आवश्यक कार्य से घरों से बाहर न निकले। जहां उन्होने स्थानीय लोगो से प्रोटोकाल की पालना करने का आग्रह किया वहीं जिला प्रशासन के आग्रह किया कि वह नियमों की उल्लंघना वालों पर तो सख्ती करे। मगर जरुरी कार्यो के लिए घरों से निकलने वालों के साथ सहानुभूति रख कर पहली बार हुई गल्ती पर उन्हें चेतावनी देने के प्रयत्न करे। आक्सीजन की कमी की अवफाहों पर चर्चा करते हुए उन्होने सोशल मीडिया पर बयानबाजी करने वालों से आग्रह किया कि वह पहले तथ्यों की जानकारी हासिल करें उसके बाद ही आक्सीजन सहित कोरोना वैक्सीन की अवफाहें न फैलाएं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com