
लुधियाना,(विशाल,आयुष मित्तल)-देवकी देवी जैन मैमोरीयल कॉलेज फॉर वुमैन लुधियाना की छात्राओं ने बी•सी•ए के पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा में परचम लहराया | जिसमे अपराजिता कुमारी ने 91% अंक प्राप्त कर कॉलेज में पहला स्थान लिया | शेफाली शर्मा ने 90.75% अंक प्राप्त कर कॉलेज में दूसरा स्थान प्राप्त किया | जसमीन ने 90.5% अंक प्राप्त कर कॉलेज में तीसरा स्थान प्राप्त किया | बी•सी•ए पांचवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 100% रहा | इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधकीय कमेटी के चेयरमैन श्री सुखदेव राज जैन जी, प्रधान श्री नंद कुमार जैन जी, सीनियर उप प्रधान श्री विपिन कुमार जैन जी, उप प्रधान श्री बांके बिहारी लाल जैन जी, सचिव श्री राजीव जैन जी, उपसचिव श्री अजय जैन जी, खजानची श्री अशोक कुमार जैन जी एवं प्रधानाचार्य डा•श्रीमती सरिता बहल जी ने विभाग के अध्यापकों को एवं छात्राओं को उनकी लगन और सफलता के लिए बधाई दी और भविष्य में भी एेसे शानदार नतीजे लाने के लिए प्रेरित किया |