- शिव वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन एवं समाज सेवक विनोद बांसल ने दी कोरोना को मात
लुधियाना,(विशाल,राजीव)-लुधियाना शिव वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन एवं समाज सेवक विनोद बांसल ने दी कोरोना को मात।बता दे वह गत दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।उन्होंने ठीक होने के बाद लोगों से अपील की कि कोरोना महामारी को हल्के में न ले यह एक बहुत भयंकर बीमारी है।आपको इस से बचाव खुद ही करना होगा मास्क डाल कर,समय समय पर अपने हाथ धोकर और दो गज की दूरी बनाकर।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस भयानक बीमारी से बच कर रहो क्योंकि पंजाब में भी हालात मुम्बई और दिल्ली जैसे बन ते दिखाई दे रहे है।सरकार की नालाएकी हम सब के सामने आ रही है।क्योंकि सरकार एक साल से इस कोरोना महामारी की तैयारी नही कर पाई तो आगे क्या करेगी।हमें अपना और अपने परिवार का ध्यान अब खुद ही रखना होगा।उन्होंने कहा कि अगर आपको कोरोना के लक्षण दिखते है तो आप समय सिर उसका टेस्ट करवाए ताकि आपका इलाज समय सिर हो सके।इसी तरह उन्होंने सरकार से भी बेनती की है कि वह छोटे छोटे उपाय न करे ये शाम 6 बजे से नाईट कर्फ्यू लगाना।कई राज्यों में पूर्ण लाकडाउन लगा दिया गया है, जबकि पंजाब में सरकार लगातार सख्ती कर रही है। रोजाना नई नई गाइडलाइंस जारी की जा रही हैं।लुधियाना में संक्रमण रोजाना अपने ही रिकार्ड तोड़ रहा है। इससे हर ओर चिंता है। व्यापारियों का तर्क है कि छोटे छोटे उपायों से संक्रमण की चेन नहीं टूटेगी। इसके लिए सरकार को 15 दिन का लाकडाउन लगाना चाहिए। तभी कोरोना के प्रकोप को कम किया जा सकेगा।इसके अलावा टीकाकरण को और तेज करने की जरूरत है।