Friday, July 11

एस. सी. डी. सरकारी कॉलेज में श्री गुरुतेग बहादुर जी के 400वीं जयंती पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित

लुधियाना,(विशाल,अरुण जैन)-सतीश चन्द्र धवन राजकीय महाविद्यालय, लुधियाना में श्री गुरुतेग बहादुर जी के 400वीं जयन्ती पर आज राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. गुरप्रीत कौर के संरक्षण में महाविद्यालय के एन. एस. एस. यूनिट, पंजाबी विभाग, इतिहास विभाग और पंजाब कॉमर्स एंड मैनेजमेंट एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से यह कार्यक्रम करवाया गया जिसका विषय था-‘अनहद बाणी ते भरपूर चर्चा’। इस वेबिनार में कई प्रसिद्ध हस्तियों ने हिस्सा लेकर नौवें गुरुजी की बाणी पर व्यापक चर्चा की। ज़ूम और यू-ट्यूब लिंक पर प्रसारित इस वेबिनार में लगभग 2000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय के शब्द- देहि शिवा वर मोहे इहे’ से हुआ, जिसके बाद महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. गुरप्रीत कौर ने इस वेबिनार में विषय विशेषज्ञों-वक्ताओं डॉ. गुरभजन सिंह गिल(लोकप्रिय पंजाबी कवि), डॉ. एस. पी. सिंह(पूर्व उपकुलपति, गुरुनानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर), डॉ. सरबजिन्दर सिंह(पूर्व प्रोफेसर, पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला) एवं डॉ. जगमोहन सिंह गिल(सामाजिक इतिहासकार) का हार्दिक स्वागत किया। डॉ. अश्वनी भल्ला(वरिष्ठ प्राध्यापक, वाणिज्य विभाग) ने इस वेबिनार पर अपना बीज वक्तव्य देते हुए गुरुजी के जीवन-यात्रा पर प्रकाश डाला। डॉ. गुरभजन गिल ने गुरुजी के वाणी में व्याप्त दार्शनिक तथ्यों पर अपना विचार प्रकट की तथा उनकी वाणियों को भी व्याख्यायित किया। इससे आगे बढ़ते हुए उन्होंने गुरुजी की कुर्बानी के व्यापक प्रभाव पर भी रौशनी डाली। डॉ. सरबजिन्दर सिंह ने गुरुजी की वाणी- न कोई बैरी, न कोई बेगाना’ को रेखांकित करते हुए उसे आज के समय में अत्यंत प्रासंगिक बताया। डॉ. जगमोहन सिंह गिल ने गुरुजी के जीवन और जनकी यात्राओं पर प्रकाश डाला और गुरुजी की शक्ति-भक्ति पर व्यापक चर्चा की। उन्होंने कहा कि उनका सम्पूर्ण जीवन प्रेरणादायक तथा सर्वथा अनुसरणयोग्य है। उनकी वाणी हमें “न किसी से डरने,न किसी को डराने” की प्रेरणा देती है। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अश्वनी भल्ला ने सभी वक्ताओं-श्रोताओं के धन्यवाद किया और कहा कि हमारे युवाओं को गुरुजी की वाणी से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। प्राचार्या डॉ. गुरप्रीत कौर ने प्रो. गीतांजलि, प्रो. हरविंदर जोशी और प्रो.परमजीत को इस कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com