
लुधियाना (रिशव, राजीव)-हनुमान जयंती पर थापर परिवार ने हनुमान मंदिर दरेसी में हनुमान जी का गुणगान किया गया हवन यज्ञ के बाद कमल बस्सी दिनेश मरवाहा कुशल उमंग दीपक थापर ने पूजन करवाया पंडित दूनी चंद गणेश पंडित अशोक जोशी ने गणेश बंदना के साथ शुरुआत की विशेष तौर पर पहुंचे के के सूरी सम्मान किया थापर परिवार और मंदिर कमेटी की ओर से विनय गुप्ता गोपाल मधु बाला नवीन चितकारा नवीन शर्मा प्रलाद टीटू शर्मा दिनेश शर्मा ने बाला जी के नाम का केक काट कर संगत को बधाई दी धार्मिक गायक कुमार संजीव ने ,,,भजन ,,,मेरे राम जी से कहियो ,,,,,शुक्र गुजारा तेरा,, बीबी,,,दुनिया में देव हजारों हुए बजरंग बली का क्या कहना,,,,पर भगतो ने झूम कर हाजरी भरी और प्रसाद बांटा थापर परिवार ने सब भक्तो का स्वागत किया