Friday, May 9

लुधियाना यूथ फेडरेशन ने 25वा राशन वितरण समारोह कोरोना महामारी के चलते प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार किया आयोजन

लुधियाना (संजय मिका)-लुधियाना यूथ फेडरेशन की तरफ से महावीर जयंती और श्री गुरु तेगबहादुर साहिब के 400 साला प्रकाश दिवस को मुख रखते 25वा राशन वितरण समारोह गौशाला रोड पर किया गया कोविड-19 के चलते प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार जरूरतमंद लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए राशन वितरित किया गया इस अवसर पर ज्ञान स्थल मंदिर से सरला चोपडा, राशन लाल शर्मा, शिव वेलफेयर सोसाइटी से बिट्टू गुम्बर, शिव सेना से चंद्र कांत चडां, चंद्र कालडा, माँ भगवती क्लब से अविनाश सिक्का, नितिन घंड, गोल्डी सभ्रवाल, विनी सभ्रवाल, गौतम सूद, दीपक अरोड़ा, वरुण खन्ना, विशाल बंसल, योगेश बंसल,जतिंदर जोनी, विकास बजाज, दुष्यंत कोड़ा, राजेश मिश्रा, राममूर्ति मिश्रा, मंदीप चुघ, शशि भूषण टंडन आदि उपस्थित थे लुधियाना यूथ फेडरेशन के प्रधान राजू वोहरा ने आये हुए मेहमानों का धन्यवाद किया

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com