
- सिविल हस्पताल और दयानंद मेडिकल कालेज के डॉक्टरों द्वारा 2 दिन के कैम्प का किया गया आयोजन: रिंकू मल्होत्रा
लुधियाना (संजय मिका, रिशव)-वार्ड नं 55 न्यु शिवाजी नगर हल्का सेंट्रल के विधायक सुरिन्दर डावर के सहयोग से और रिंकू मल्होत्रा की अध्यक्षता में फ्री कोविड वैक्सीन के टीकाकरण का 2 दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया टीकाकरण सिविल हास्पिटल और दयानन्द मेडिकल कालेज के माहिर डॉक्टरों ने इलाक़े के 240 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई इस अवसर पर मुख्यअतिथि विधायक सुरिन्दर डावर ने कहा कोरोना महामारी सारे संसार में फैली हुई है लोग त्राही त्राही कर रहे हैं इसका समाधान यही है कि मास्क पहने और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखे वेकसिन जरूर लगवाये इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है श्री रिंकू मल्होत्रा ने कहा कि लोगों में वेकसिन लगवाने का बहुत उत्साह देखा गया इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर शामसुन्दर मल्होत्रा, मानिक डावर, जिला यूथ कांग्रेस के प्रधान योगेश हांडा, ब्लाक प्रधान विपन अरोड़ा, शमी लहर, सुनील वोहरा, दविंदर अरोड़ा,श्री पाल बंसल, कमल ढींगरा, सतीश तलवाड, राकेश कपूर,प्रिंस कपूर, रमेश गाबा आदि उपस्थित थे