Monday, May 12

मन की बात की बजाय अब जन की बात करें प्रधानमंत्री मोदी:दीवान

लुधियाना (संजय मिका, अरुण जैन)-पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना महामारी के चलते दिनों-दिन गंभीर हो रहे देश के हालातों के मद्देनजर मन की बात करने की बजाय अब जन की बात करने की अपील की है।
यहां जारी एक बयान में पवन दीवान ने कहा कि देश के हालात कोरोना महामारी से दिनों-दिन गंभीर हो रहे हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन की बात करने की बजाय मन की बात में व्यस्त हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निंदा करते हुए कहा कि एक तरफ देश में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीज दम तोड़ रहे हैं, जिसे वह अपने देशवासियों को भुलाकर पहले ही विदेशों में बेच चुके हैं। दूसरी ओर, ऑक्सीजन के नए प्लांट अधिकतर गुजरात में ही लगाए जा रहे हैं, जो साफ तौर पर अन्य राज्यों से पक्षपात की उदाहरण है। उन्होंने सवाल किया कि देश की अधिकतर संपत्तियों को बेचने के बाद प्रधानमंत्री अब और क्या-क्या बेचेंगे? क्या प्रधानमंत्री के लिए देश के आम लोग अहमियत नहीं रखते? यदि ऐसा होता तो वह देश की ऑक्सीजन को विदेशों में ना बेचते और ऑक्सीजन के नए प्लांटों को स्थापित करने के मामले में भी अन्य राज्यों से पक्षपात ना करते।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com