लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में पूर्ण विधि विधान के साथ सामान्य रूप से नवरात्र पर्व मनाये गए और प्रतिदिन मां भगवती के सभी स्वरूपों की पूजा सौभाग्यशाली परिवारों द्वारा की गई। नवरात्रों पर्व का आयोजन मंदिर प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता किया गया। अंतिम नवरात्र में मंदिर में कंजक पूजन किया गया कोविड वायरस के चलते मंदिर में प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए कंजन पूजन किया गया। प्रातः मंदिर में ज्योति गुप्ता,संजय गुप्ता परिवार द्वारा महा चंडी हवन यज्ञ किया गया उपरांत विधिविधान के साथ कंजक पूजन किया गया वह उन्हें मंदिर कमेटी द्वारा उचित उपहार दिए गए। इस अवसर पर प्रधान अमन जैन ने कहा कि नवरात्र पर्व के दौरान कन्या पूजन का बड़ा महत्व है. नौ कन्याओं को नौ देवियों के प्रतिबिंब के रूप में पूजने के बाद ही भक्तों का नवरात्र व्रत पूरा होता है।उन्होंने कहा कि कन्या पूजन नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा का एक अत्यन्त महत्वपूर्ण अनुष्ठान है और ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि पर कन्या पूजन करने से मां प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद देकर उनकी सभी इच्छाओं को पूरा करती हैं. शास्त्रों के अनुसार, कन्या पूजन करने से सुख-शांति और मोक्ष की प्राप्ति होती है.इस अवसर पर मंदिर की संकीर्तन मंडली तमन्ना बुद्धिराजा,अनुज मदान द्वारा मां भगवती की महिमां का गुणगान किया गया।सेवक अनुज मदान ने कहा कि ऐसे आयोजन से युवाओं को हमारी संस्कृति व् सनातन धर्म का बोध होता है। इस अवसर पर सोमनाथ मड़कन,ऋषि जैन,अनुज मदान,अरविन्द टिल्लू,ज्योति गुप्ता,सौरभ जैन,संजय गुप्ता,सतीश डंग,सन्दीप धमीजा,भारती सोनी,मदन लाल मदान,विश्वनाथ सेठी,नरिंदर नंदू ,सुनील कुमार,दीपक घई,नरिंदर नंदू ,अमृत लाल वर्मा,आदि उपस्थित हुए।
Previous Articleਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੇ ਆੜ੍ਹਤੀਆਂ ਨੇ ਕੀਤਾ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦਾ ਧੰਨਵਾਦ