Sunday, May 11

फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर की नई टीम गठित,राधिका गुप्ता बनी नई चेयरपर्सन

लुधियाना,(विशाल,आयुष मित्तल)-लुधियाना में  फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर की नई टीम गठित की गई जिसमें राधिका गुप्ता नई चेयरपर्सन बनी। इसी के साथ फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर की नई टीम का गठन भी कर लिया गया है।अब नई टीम वर्ष 2021-22 के लिए कार्यभार संभालेगी। चेयरपर्सन राधिका गुप्ता के अलावा सीनियर वाइस चेयरपर्सन नेहा गुप्ता,वहीं, वाइस चेयरपर्सन अंकिता गुप्ता, सेक्रेटरी अनामिका घई, पल्लवी पाहवा ट्रेजरर, रीना कौशल ज्वाइंट ट्रेजरर और श्वेता जिंदल ज्वाइंट सेक्रेटरी बनी हैं।चेयरपर्सन राधिका गुप्ता पंजाब वूल सिंडीकेट और मुदित इंटरनेशनल की को-फाउंडर भी हैं। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य फिक्की एफएलओ को नई बुलंदियों पर ले जाना है।उन्होंने कहा कि यह साल उनके लिए अहम हैं क्योंकि एफएलओ लुधियाना को दस साल होने जा रहे हैं। फिक्की एफएलओ का मकसद भी सभी को शिक्षित और महिलाओं को विभिन्न संस्थाओं में सशक्त बनाने का है।बता दें कि फिक्की एफएलओ लुधियाना के तीन सौ से अधिक मेंबर्स हैं। इससे पहले फाउंडर चेयरपर्सन रश्मि बेक्टर, कोमल अग्रवाल, दिव्या ओसवाल, संगीता जैन, सविता अग्रवाल, मोनिका चौधरी, रीना अग्रवाल, नंदिता भास्कर, मन्नत कोठारी की गाइडेंस में फिक्की एफएलओ विभिन्न स्तर पर कार्य कर चुका है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com