- सर्व-धर्म सांझी वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से 101 जरुरतमंद महिलाओ को राशन वितरित
लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)- सर्व-धर्म सांझी वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से 185वां राशन वितरण समारोह सोसायटी चेयरमैन और अकाली दल व्यापार विंग के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन लाल बगगा ( पूर्व राज्य मंत्री )की अध्यक्षता में सलेम टाबरी स्थित सोसायटी मुख्यलय में आयोजित किया गया। समारोह के दौरान मदन लाल बगगा ने 101 जरुरतमंद महिलाओ को घरेलू जरुरत का सामान व राशन भेंट किया। बगगा ने सर्व-धर्म सोसायटी की तरफ से पिछले कई वर्षो से हर माह जरुरमंद परिवारों की मदद करने और राशन वितरण की प्रंशसा करते हुए कहा कि अन्न दान करके भूखे को समय पर भोजन उपलब्ध करवाने से बड़ा कोई दान नहीं हैं। दान को अनमोल पूंजी बताते हुए उन्होने कहा कि अपनी नेक कमाई में से जितना ज्यादा दान करोगे उससे कई गुणा ज्यादा आपके खजाने में धन दौलत बढ़ती जाती है। इसलिए अपनी कमाई में से दसवंध के रुप में कुछ हिस्सा निकाल कर जरुरतमंदों व बेसहारा लोगो का सहारा बनकर पुण्य कमाओ। इस अवसर पर कुलदीप सिंह दुआ,सतीश मल्हौत्रा,,गुरप्रीत विंकल,संजू धीर,दलविन्द्र सिंह घुम्मन,अशोक मनोचा,मनप्रीत सिंह बंटी,परमजीत सिंह पम्मा,प्रवीण चिटकारा,छोटू ढीगरा,रामा चिटकारा,जसपाल सिंह ढल्ल,नितिन तांगड़ी,राजू मक्कड़,कुलवत सिंह,लाला शिंदा,अनिल चांद,टोनी मक्कड,तेजिन्द्र सिंह राजा,दिनेश शर्मा,संजीव मेहिमी,इकबाल सिंह गोल्डी,राजू ढ़ीगरा,राजू चावला,मनी कश्यप,गुरप्रीत सिंह बिल्ला,एडवोकेट गौरव बगगा,प्रिंस शर्मा,अरविन्द्र अवि सहित अन्य भी मौजूद थे।